Categories: TVEntertainment

न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)

बड़े अच्छे लगते हैं का फ़र्स्ट सीज़न काफ़ी बड़ा हिट था और इसमें साक्षी तंवर व राम कपूर की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. अब मेकर्स इसका सेकंड सीज़न लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए काफ़ी समय से दिव्यांका त्रिपाठी के नाम की अटकलें लग रही थीं, लेकिन दिव्यांका ने खुद ही साफ़ कर दिया कि वो ये शो नहीं करने वाली. इसके बाद नाम आया देवोलीना भट्टाचार्य का लेकिन अब जाकर ये साफ़ हो पाया कि प्यार का दर्द है… की सुपर हिट जोड़ी नकुल मेहता और दिशा परमार बड़े अच्छे लगते हैं के सेकंड सीज़न में साथ नज़र आने वाली है. सालों बाद इनकी केमिस्ट्री दर्शक फिर देख सकेंगे.

शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा साल 2012 में आया था और तक़रीबन दो साल बाद वर्ष 2014 में वो ऑफ़ एयर हो गया था. इस शो में नकुल और दिशा की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था और दिशा को इस शो ने एक पहचान भी दी थी.

नकुल को भी इस शो से अच्छी पहचान मिली थी और लोगों को आदित्य नाम आज भी याद है जो उनके किरदार का था.

आज भी लोग दिशा को पंखुड़ी के नाम से जानते हैं. इस शो के बाद दिशा को कोई बड़ा शो नहि मिला और उनका करियर थम सा गया था, लेकिन राहुल वैध से रिश्ते के बाद वो फिर चर्चा के आई और बिग बॉस में भी बतौर गेस्ट गईं.

राहुल से शादी के बाद भी उनकी बहुत चर्चा है और आए दिन उनके पोस्ट्स और पिक्चर्स सामने आते हैं जिसका उन्हें फायदा भी मिला कि इतना बड़ा शो उनको ऑफ़र हुआ. ऐसे में राहुल संग शादी के बाद उनके धीमे पड़े करियर को भी नई उड़ान मिल रही है और वो एक लम्बे अरसे बाद टीवी पर दिखेंगी, क्योंकि स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक़ अब नकुल और दिशा फ़ाइनल हो चुके हैं.

बात दिव्यांका की करें तो उन्होंने बताया कि उनको शो ऑफ़र हुआ था और लुक भी टेस्ट हुआ था पर उनको नकुल के साथ अपनी जोड़ी अटपटी लगी. उनका कहना है कि वो नकुल से थोड़ी बड़ी लग रही हैं, वैसे भी जब उन्होंने नकुल का नाम सुना था वो तब से ही असमंजस में थीं क्योंकि उनके साथ दिव्यांका को अपना पेयर अजीब लग रहा था इसलिए उन्होंने शो को मना कर दिया. तो अब दिया परमार नज़र आने वाली हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 में.

शो साइन करने के बाद दिशा राहुल के साथ लंच डेट करती भी नज़र आई. शॉर्ट वाइट लेसी ड्रेस में हाथ में चूड़ा पहन नई-नवेली दुल्हनिया अपने दूल्हे के साथ काफ़ी खुश थी और उन्होंने खूब एंजॉय किया.

लोगों को अब फिर से नकुल और दिशा की जोड़ी इम्प्रेस कर पाती है कि नहीं ये तो शो के ऑन एयर होने के बाद ही पता चल पाएगा.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद शमिता शेट्टी पहुंची सैलून, तो बोले लोग- जीजू के पैसों पर ऐश, जीजू जेल में और तुम स्टाइल में, पोर्नेश्वर जीजू तो तुमको लॉन्च करनेवाले थे! (Shamita Shetty Visits Salon, Trollers said, Jiju Is In Jail & Saali Is In Parlour)

Geeta Sharma

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli