जिस पल का था बेसब्री से इंतज़ार वो अब ख़त्म हो चुका है और फैंस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि उनकी प्यारी रूबीना ने आख़िर जीत लिया बिग बॉस 14 का ख़िताब!
वैसे तो कहीं ना कहीं हर किसी को ये अंदाज़ा था कि रूबी ही होगी विनर लेकिन जिस तरह से इस सीज़न में अंत तक ट्विस्ट आए उससे एक अंदेशा भी था कि आख़िरी पलों में बाज़ी पलट ना जाए! क्योंकि अली गोनी निक्की तंबोली से पहले आउट हो गए तो मन में शंका ज़रूर पैदा हुई थी लेकिन अब सब शंकाओं का समाधान हो चुका और हमारी विनर हमको मिल चुकी!
बधाई हो रूबीना!
राहुल वैद्य ने भी काफ़ी अच्छा गेम दिखाया लेकिन एक को जीतना था तो रूबी जीत गई पर हारे तो राहुल भी नहीं, उनको भी शुभ कामनाएं!
Photo Courtesy: Instagram
"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को…
जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर्स की बात आती है तो उनमें वर्सेटाइल एक्टर…
मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…
बालिका वधु फेम नेहा मर्दा इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही है. हाल ही…
'कुंडली भाग्य' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली…