Categories: TVEntertainment

Big Boss 14 Finale: शॉकिंग अपडेट, अली गोनी हुए रेस से बाहर, राखी सावंत 14 लाख लेकर पहले ही घर छोड़ चुकीं हैं, ये हैं 3 फाइनलिस्ट! (BB14 Finale Update: Aly Goni Evicted, Rakhi Sawant Walks Out With 14 Lakh Money Bag)

बिग बॉस 14 का फिनाले बॉस कुछ ही कदम की दूरी पर है लेकिन इसमें ट्विस्ट्स अब भी कम नहीं हो रहे, द ख़बरी की…

बिग बॉस 14 का फिनाले बॉस कुछ ही कदम की दूरी पर है लेकिन इसमें ट्विस्ट्स अब भी कम नहीं हो रहे, द ख़बरी की खबर को सच माना जाए तो फिनाले से ठीक पहले राखी सावंत 14 लाख की रक़म लेकर घर छोड़ चुकी हैं और सबसे शॉकिंग ये है कि अली गोनी भी चौथी पोज़ीशन के चलते बाहर हो चुके हैं और जो तीन फ़ायनलिस्ट हैं वो है- रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली.

इसमें सबसे हैरानी की बात है कि निक्की जो अब तक लास्ट के थी वो तीसरे नंबर पर कैसे आ गई और अली जिसको जीत का एक बड़ा दावेदार माना जा रहा था वो इतनी जल्दी कैसे एविक्ट हो गए! अगर ये खबर सच है तो काफ़ी हैरान करनेवाली है !

ये वाक़ई हैरानी की बात है कि जो निक्की तंबोली काफ़ी पहले ही कम वोट्स के चलते आउट हो चुकी थीं और जो इतनी बदतमीज़ नज़र आ रही थीं वो टॉप थ्री तक कैसे पहुंच गई?

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही ट्विटर पर छिड़ी नाम रखने की जंग, किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला ख़िलजी और चंद मिनटों में औरंगज़ेब करने लगा ट्रेंड! (Aurangzeb, Babar Trends On Twitter After Kareena-Saif Welcome Their Second Child)

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli