Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: एजाज़ खान के एविक्शन पर पवित्रा पुनिया का रिएक्शन, बोलीं- ट्रोफी तो मेरे पास है, तेल लेने गए बाक़ी सब, एजाज़ ने भी किया ये ख़ुलासा! (BB14: Pavitra Punia Reacts On Eijaz Khan’s Eviction, ‘Trophy To Mere paas hai’ Says Pavitra)

एजाज़ खान बिग बॉस में काफ़ी अच्छा खेल रहे थे और वो भी जीत के एक मज़बूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अपनी फ़िल्म की कमिटमेंट के चलते और शो के एक्सटेंशन के चलते उनको बीच में ही बाहर जाना पड़ा और उनकी प्रॉक्सी बनकर आ गई देवोलीना भट्टाचार्य, लेकिन वो अब एविक्ट हो चुकी हैं जिसका मतलब है कि एजाज़ की अब वापसी नहीं होगी. इस एविक्शन पर पवित्रा पुनिया का काफ़ी दिलचस्प रिएक्शन आया है, पवित्रा ने वैलेंटाइंस डे के मौक़े पर एजाज़ संग रोमांटिक पोज़ वाली पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि ट्रोफ़ी तो मेरे पास है मोहब्बत की! उसके बात पवित्रा ने हैशटैग में लिखा तेल लेने गए बाक़ी सब! जिसका सीधा सा मतलब है कि पवित्रा और एजाज़ प्यार के इतना खो चुके हैं कि अब उन दोनों के लिए एक-दूसरे के साथ से बढ़कर कुछ भी नहीं.

इसके अलावा एजाज़ का भी रिएक्शन आया है जिसमें वो टूटे हुए कांच समेटते नज़र आ रहे हैं और उन्होंने लिखा है शीशा था, दिल नहीं, टूट गया… मेरे को फ़र्क़ नाहीं पड़ता… इसके बाद एजाज़ ने अपनी और पवित्रा की छोटी सी तकरार पर कुछ प्यार भरा लिखा! लेकिन इसके बाद एजाज़ ने एक बात की तरफ़ और इशारा किया कि मेरा काम तो 6th को ही हो गया था… ठीक है ना, नफ़रत बंद करो और प्यार बांटों, दुनिया को इसकी ज़रूरत है!

इस पोस्ट पर पवित्रा का भी कमेंट आया कि अब झेलो हमारी स्मॉल फ़ाइट्स ज़िन्दगीभर!

माना का रहा है कि मीडिया के सवालों पर एजाज़ के रवैये से मेकर्स नाराज़ थे और इसी वजह से एजाज़ को शो में वापस बुलाया ही नहीं गया, एजाज़ भी यही इशारा कर रहे हैं कि उनका काम छः तारीख़ को ही हो गया था और वो वापसी के लिए तैयार थे… ख़ैर अब तो एजाज़ को एविक्ट ही कर दिया गया है और लोगों को ये साज़िश भी लगी और अनफेयर भी लेकिन एजाज़ और पवित्रा एक-दूसरे के साथ काफ़ी खुश हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: रूबीना दिलैक संग राहुल वैद्य का ज़बर्दस्त रोमांस, बोलीं दिशा परमार, आयकॉनिक है ये! (BB14: Love Is In The Air… Rahul Vaidya And Rubina Dilaik’s Romantic Dance)

Geeta Sharma

Recent Posts

दिलचस्प है वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में.. (Varun Dhawan and Janhvi Kapoor’s pairing in ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ is interesting…)

वरुण धवन जहां एक तरफ़ 'बॉर्डर 2' में अपने देशभक्ति के जज़्बे को दिखाएंगे, वहीं…

July 14, 2025

रिसते-रिसते बस कामचलाऊ रह गए हैं रिश्ते (Dark Truth Of Modern Relationships)

आज के आधुनिक और अर्थप्रधान युग में रिश्ते रिस रिस कर घिस चुके हैं और…

July 14, 2025

कैजुअल सेक्सिज्म पर कोंकणा सेन शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोलीं- ये बहुत गलत और ख़राब है (Konkona Sen Sharma Broke Her Silence On Casual Sexism, Said It Is Absolutely Wrong And Bad)

पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग…

July 14, 2025

कहानी- एक नई सुबह (Short Story- Ek Nai Subah)

न जाने उस वक़्त मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई, "सुन लो सब. ख़बरदार…

July 14, 2025
© Merisaheli