बिग बॉस हाउस में कुछ ना कुछ हंगामेदार चलता ही रहता है लेकिन इस बीच ऐसा कुछ हो रहा है जिसने अभिनव शुक्ला और रूबीना को परेशान कर रखा है. राखी की हरकतें कुछ ऐसी हैं कि एक तरफ़ लोग एंटरटेन हो रहे हैं वहीं अभिनव और रूबीना को ये सब कुछ चीप लग रहा है. यहां तक कि अभिनव और रूबीना ने साफ़-साफ़ राखी को कहा भी है कि वो अपनी हदें पार ना करे. लेकिन राखी का कहना है कि ये उसकी ब्रेड-बटर है और एंटरटेनमंत्र उसका काम है, वो अपनी रोज़ी-रोटी इसी से चलाती है.
इन सबके बीच हाल ही में वीकेंड के वार का जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें साफ़-साफ़ देखा सकता है कि सलमान खान अभिनव को काफ़ी खरी-खोटी सुनाते हैं और वो अभिनव से पूछते हैं कि राखी जो भी कर रही हैं उससे सबसे ज़्यादा फायदा किसका हो रहा है? उसके बाद सलमान खुद कहते हैं कि अभिनव आपका इसमें सबसे ज़्यादा फायदा हो रहा है. सलमान की इन बातों से अभिनव टूट जाते हैं, वो कहते हैं कि मुझे नहीं चाहिए ऐसा फायदा. आगे वो कहते हैं कि अगर इसको एंटरटेनमेंट कहते हैं तो ऐसा एंटरटेनमेंट मुझे नहीं चाहिए. मैं इसी वक़्त घर से बाहर जाना चाहता हूं. सलमान खान अभिनव को यह भी कहते हैं कि राखी की बातों पर वो ओवररीऐक्ट ना करें.
लेकिन अभिनव के इस रीऐक्शन से सभी हैरान रह जाते हैं. यहां तक कि खुद सलमान भी. अभिनव और रूबीना दोनों की रोते हुआ देखा जा सकता है, सलमान उन्हें संयम बरतने को कहते हैं.
लेकिन खबरों के मुताबिक़ भले ही प्रोमो में ऐसा नज़र आ रहा है कि सलमान राखी को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन असल में उल्टा ही होनेवाला है. सलमान खान खुद राखी की हरकतों से नाराज़ हैं और वो उनकी भी जमकर क्लास लेनेवाले हैं.
इससे पहले सलमान निक्की तंबोली की भी क्लास लेते दिखे और उनकी बदतमीज़ी पर कहा कि पहले भी कई बार आपको समझाया जा चुका है, मैं खुद आपसे तू तड़ाक से बात नहीं कर सकता, लेकिन आपने तो हद ही पार कर दी.
हालाँकि इससे पहले सलमान ने हमेशा ही राखी को सपोर्ट किया है लेकिन इस बार राखी को घर के बाहर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन असल में वीकेंड के वार में क्या होने वाला है ये तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा.
Photo Courtesy Instagram
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…