Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: वीकेंड का वार होगा हंगामेदार, सलमान की बातों से टूटे अभिनव शुक्ला, हाथ जोड़कर कहा- अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मुझे घर जाना है! (BB14 Weekend Ka Vaar: Salman Khan Supports Rakhi Sawant, Abhinav Shukla Says, If This Is Entertainment, I Want To Go Home)

बिग बॉस हाउस में कुछ ना कुछ हंगामेदार चलता ही रहता है लेकिन इस बीच ऐसा कुछ हो रहा है जिसने अभिनव शुक्ला और रूबीना को परेशान कर रखा है. राखी की हरकतें कुछ ऐसी हैं कि एक तरफ़ लोग एंटरटेन हो रहे हैं वहीं अभिनव और रूबीना को ये सब कुछ चीप लग रहा है. यहां तक कि अभिनव और रूबीना ने साफ़-साफ़ राखी को कहा भी है कि वो अपनी हदें पार ना करे. लेकिन राखी का कहना है कि ये उसकी ब्रेड-बटर है और एंटरटेनमंत्र उसका काम है, वो अपनी रोज़ी-रोटी इसी से चलाती है.

इन सबके बीच हाल ही में वीकेंड के वार का जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें साफ़-साफ़ देखा सकता है कि सलमान खान अभिनव को काफ़ी खरी-खोटी सुनाते हैं और वो अभिनव से पूछते हैं कि राखी जो भी कर रही हैं उससे सबसे ज़्यादा फायदा किसका हो रहा है? उसके बाद सलमान खुद कहते हैं कि अभिनव आपका इसमें सबसे ज़्यादा फायदा हो रहा है. सलमान की इन बातों से अभिनव टूट जाते हैं, वो कहते हैं कि मुझे नहीं चाहिए ऐसा फायदा. आगे वो कहते हैं कि अगर इसको एंटरटेनमेंट कहते हैं तो ऐसा एंटरटेनमेंट मुझे नहीं चाहिए. मैं इसी वक़्त घर से बाहर जाना चाहता हूं. सलमान खान अभिनव को यह भी कहते हैं कि राखी की बातों पर वो ओवररीऐक्ट ना करें.

लेकिन अभिनव के इस रीऐक्शन से सभी हैरान रह जाते हैं. यहां तक कि खुद सलमान भी. अभिनव और रूबीना दोनों की रोते हुआ देखा जा सकता है, सलमान उन्हें संयम बरतने को कहते हैं.


लेकिन खबरों के मुताबिक़ भले ही प्रोमो में ऐसा नज़र आ रहा है कि सलमान राखी को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन असल में उल्टा ही होनेवाला है. सलमान खान खुद राखी की हरकतों से नाराज़ हैं और वो उनकी भी जमकर क्लास लेनेवाले हैं.

इससे पहले सलमान निक्की तंबोली की भी क्लास लेते दिखे और उनकी बदतमीज़ी पर कहा कि पहले भी कई बार आपको समझाया जा चुका है, मैं खुद आपसे तू तड़ाक से बात नहीं कर सकता, लेकिन आपने तो हद ही पार कर दी.

हालाँकि इससे पहले सलमान ने हमेशा ही राखी को सपोर्ट किया है लेकिन इस बार राखी को घर के बाहर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन असल में वीकेंड के वार में क्या होने वाला है ये तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा.

Photo Courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: परिवार की नज़र मेरी प्रॉपर्टी पर है, विकास गुप्ता के इस आरोप पर सामने आई उनकी मां की प्रतिक्रिया! (BB14: Vikas Gupta’s Mother Reacts To His Shocking Claims That His Family Wants His Property)

Geeta Sharma

Recent Posts

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024
© Merisaheli