Fashion Guide

बी पार्टी रेडी… (Be Party Ready)

 

बी पार्टी रेडी… (Be Party Ready)

थोड़ी-सी बारिश, थोड़े-से बादलों के टुकड़े, एक सर्द हवा का झोंका और ढेर सारे जुगनुओं का साया… तुम्हारा ज़िक्र भी
कुछ-कुछ ऐसा ही है… कभी महकती हवा की तरह, कभी बरसती फ़िज़ा की तरह… कभी रंगों से भरे मौसम जैसा, कभी रौशनी के ख़ुमार जैसा… कभी फूलों की तरह, कभी बहार जैसा…

सितारे भी टूटकर तुम्हारे दामन में सिमट आए… चांद से छनकर चांदनी भी तुम्हारे आंचल से लिपट गई… मोतियों का नूर, तुम्हारे शबाब का सुरूर… बेहद दिलकश है तुम्हारे अंदाज़ का ग़ुरूर…सितारे भी टूटकर तुम्हारे दामन में सिमट आए… चांद से छनकर चांदनी भी तुम्हारे आंचल से लिपट गई… मोतियों का नूर, तुम्हारे शबाब का सुरूर… बेहद दिलकश है तुम्हारे अंदाज़ का ग़ुरूर…

जी हां, पार्टी सीज़न है, तो आप भी क्यों पीछे रहें. पार्टीज़ की रौनक़ बनना चाहती हैं, तो सितारों की तरह चमकती रहें, ताकि हर नज़र आप पर ही ठहर जाए.

– जब बात पार्टी की आती है, तो शिमर और ब्लिंग से बेहतर कुछ भी नहीं.प एक टाइम था, जब स़िर्फ गोल्डन या ब्लैक को ही पार्टी ड्रेस माना जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है.

– आजकल हर कलर में शिमरी ड्रेसेस आ रही हैं. प न स़िर्फ शिमरी ड्रेस आप वेल्वेट भी ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ये देती हैं आपको रॉयल और रिच लुक.

– इन्हें आप ब्लिंग या शिमरी एक्सेसरीज़ के साथ पेयर कर सकती हैं.

– अगर आपने सिंपल, प्लेन ब्लैक ड्रेस पहना है, तो आप उसके साथ गोल्डन सैंडल पहन सकती हैं.

– इसी तरह से अपने हैंडबैग या क्लच को भी पार्टी लुक दें.

– स़िर्फ ब्लिंग या शिमरी ही नहीं, मेटालिक ड्रेसेस भी काफ़ी इन हैं. ये आपको देंगी परफेक्ट पार्टी लुक.

– आप गोल्डन मेटालिक स्कर्ट के साथ पेस्टल कलर का मेटालिक टॉप पेयर करें और न्यूड सैंडल के साथ अपना लुक कंप्लीट करें.

– एक्सेसरीज़ में स़िर्फ गोल्डन ही नहीं आप सिल्वर कलर भी ट्राई कर सकती हैं.

– इसके अलावा गोल्डन गाउन्स या फिर वेल्वेट गाउन्स भी आपको बनाएंगी पार्टी रेडी.

यह भी पढ़ें: पार्टी मेकअप बेसिक्स (Party Makeup Basics)

Geeta Sharma

Recent Posts

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

मुलांची पार्टी चविष्ट व आरोग्यकारक बनविण्यासाठी सोप्या टीप्स (How To Make Your Children’s ‘ Party ‘Delicious And Healthy’ : Easy Tips For Their Enjoyment) 

आता लवकरच मुलांना उन्हाळ्याच्या सुट्या लागतील. सुट्टीत मौजमस्ती करण्याकडे मुलांचा कल असतो. त्यापैकी एक म्हणजे…

March 29, 2024

वाण (Short Story: Vaan)

प्रणोतीने चमकून आपल्या लेकीकडे पाहिले. प्रज्ञाच्या डोळ्यात फुललेला तो तिरस्कार, राग व चेहर्‍यावरचे ठाम भाव…

March 29, 2024
© Merisaheli