Categories: TVEntertainment

दिशा परमार और राहुल वैद्य की मज़ेदार लव स्टोरी; राहुल और अपनी एनिमेटेड तस्वीर शेयर कर जताई ख़ुशी (Beautiful Love Story of Rahul Vaidya and Disha Parmar; Disha Shared Animated Pic of Rahul and herself)

राहुल वैद्य बिग बॉस सीजन 14 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे हैं. इन दिनों जहाँ राहुल अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं तो वहीँ उनकी लव इंट्रेस्ट दिशा परमार घर के बाहर उनके लौटने का इंतज़ार कर रही हैं. दिशा सोशल अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं.और अपनी हर तस्वीर पर पोस्ट करती रहती हैं. दिशा ने ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की हैं जिसमे दिशा और राहुल वैद्य साथ दिखाई दे रहे हैं. दिशा और राहुल की एनिमेटेड इमेज उनके किसी फैन ने बनाई है जिसे दिशा ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में राहुल वैद्य के द्वारा दिशा को शादी के लिए प्रपोज़ करने से लेकर शादी के बंधन में वाली इमेज भी बनाई गयी है. दिशा ने भले ही कभी खुलकर मीडिया के सामने राहुल की तरह प्यार का इज़हार न किया हो लेकिन अपनी पोस्ट के जरिये दिशा इशारों -इशारों में सब कुछ कह जाती हैं.

बता दें कि राहुल वैद्य जब बिग बॉस हाउस में गए थे तब उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था,बल्कि राहुल ने कहा था की वे बिग बॉस में अपने लिए प्यार ढूंढने जा रहे हैं. बिग बॉस सीजन 14 के शुरुआती दिनों में टहल निक्की तम्बोली से जुड़ने लगा. दोनों शो में साथ दिखाई देने लगे,लेकिन निक्की के बर्ताव और उनका नाम जान से जुड़ने का बाद धीरे धीरे राहुल ने निक्की से किनारा कर लिया और शो में ही रहते हुए उन्हें दिशा की याद सताने लगी जिसके बाद राहुल ने दिशा को उनके जन्मदिन पर बिग बॉस हाउस से बड़े ही अनोखे अंदाज़ में प्रपोज़ किया. राहुल का ये प्रपोज़ल देखकर उनके फैंस और घरवाले चौक गए थे. थे. राहुल ने दिशा परमार से खुले आम अपने प्यार का इज़हार कर दिया और उनसे शादी करने की भी इच्छा जता दी.

राहुल के प्रपोजल के बाद दिशा के जवाब का इंतज़ार बेसब्री से होने लगा. राहुल और दिशा के प्यार की ख़बरें मीडिया में छायी रहीं. हर कोई राहुल के प्रपोज़ल का जवाब देने के लिए दिशा पर दबाव डालने लगा. दिशा ने प्रपोज़ल के 11 दिनों बाद अपने अकाउंट पर पोस्ट किया की उन्होंने जवाब भेज दिया है. लेकिन दिशा कभी राहुल की तरह खुलकर मीडिया के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए नज़र नहीं आयी.राहुल ने हर हफ्ते उनका इंतज़ार किया।यहाँ तक की घरवालों से मिलने वाले टास्क में भी उन्होंने दिशा का इंतज़ार किया लेकिन दिशा ने कभी राहुल से बिग बॉस के मंच पर आकर मुलाकात नहीं की लेकिन राहुल ने जब दोबारा घर में वापसी की तो खुद उन्होंने ही बताया की दिशा ने शादी के लिए हाँ कर दी है. राहुल से मिलने बिग बॉस में पहुंची उनकी माँ ने भी शादी की तैयारी की बात बताई.

बिग बॉस सीजन 14 में इस बार प्रेमी जोड़ियों का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. हर सीजन में लव बर्ड्स बिग बॉस हाउस में साथ ही रहते थे. लेकिन इस बार जोड़ियों में एक घर के भीतर है तो दूसरा बाहर। बिग बॉस 14 की नयी जोड़ी एजाज़ खान घर में थे तो उनकी लव इंट्रेस्ट पवित्र शो से आउट हो चुकी थीं पवित्र के घर से बाहर होने के बाद एजाज़ को उनसे प्यार का एहसास हुआ था. बिग बॉस की दूसरी जोड़ी अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी अब अलग हो चुके हैं. जैस्मिन शो से बाहर हो चुकी हैं तो अली घर के भीतर उनकी कमी के एहसास’के साथ रह रहे हैं. वहीँ सिंगर राहुल वैद्य को भी अपने प्यार का एहसास बिग बॉस हाउस में ही हुआ जबकि उनकी लव इंट्रेस्ट दिशा परमार घर के बाहर हैं.लेकिन इस बार इन लव बर्ड्स का ये नया अंदाज़ और प्यार में तड़प वाली दूरी भी खूब भा रही है.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कहने लगा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli