Categories: FILMEntertainment

वायरल पिक: प्रियंका चोपड़ा और निक ने लंदन से शेयर की दिवाली की ख़ूबसूरत तस्वीर, दोनों लग रहे हैं बेहद प्यारे! (Beautiful Picture: Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick In London)

प्रियंका चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. दिवाली के अवसर पर प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ इतनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके!

इस वक्त प्रियंका और निक लंदन में हैं और वो अक्सर साथ साथ ही रहते हैं और जिस प्रोफेशनल ट्रिप पर वो साथ नहीं जा पाते तो पिक्स शेयर करके बता देते हैं कि वो एक दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं.

बात करें इस तस्वीर की तो निक ने काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिस पर फ़्लोरल जैकेट है और हाथ में दिया है, वहीं प्रियंका फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने भी हाथ में दिया लिया हुआ है और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये हुए नज़र आ रहे हैं!

प्रियंका ने मैचिंग प्लेन चूड़ियाँ पहनी हुई हैं और कानों में वाइट कलर के बड़े ईयर रिंग्स पहने हैं. इस पूरे ट्रेडिशनल लुक में प्रियंका दिवाली के लिए पूरी तरह तैयार दिखीं.

प्रियंका ने तस्वीर में कैप्शन दिया है- सभी को दिवाली के सेलिब्रेशन की शुभकामनाएं. हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को! साथ ही प्रियंका ने पिक्चर क्लिक करने वाले को भी टैग किया है.

यही तस्वीर निक ने भी अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसका कैप्शन है- सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ, सभी को प्यार और प्रकाश!

प्रियंका ने यही पिक अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है जिसमें दोनों का कंप्लीट लुक नज़र आ रहा है!


बात निक की करें तो वो भी भारतीय परम्पराओं के प्रति काफ़ी सम्मान का नज़रिया रखते हैं और यह बात तो उन्होंने अपनी शादी में ही साबित भी कर दी थी जब वो भारतीय लिबास में नज़र आए. इससे पहले वो होली के दौरान भी रंगों को एंजॉय करते दिखे थे.

प्रियंका और निक में उम्र का बड़ा फ़ासला है और प्रियंका निक से दस साल बड़ी हैं ऐसे में कई लोगों ने इस शादी की कामयाबी पर संशय ज़ाहिर किया था लेकिन अब तक तो दोनों ने हही लोगों को ग़लत साबित कर ख़ूबसूरती से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है!

यह भी पढ़ें: दिवाली की शाम विराट ने ऐसा कुछ कह दिया कि भड़क गए लोग, अनुष्का पर भी साधा निशाना! (Virat Kohli Gets Trolled For His Diwali Message… People Also Trolled Anushka Sharma)

Geeta Sharma

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025
© Merisaheli