दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. लोग ख़ुशियों के साथ साथ दीप जलाकर, मिठाई खाकर और पठाखे-फुलझड़ियाँ छोड़ कर इस फ़ेस्टिवल को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन ऐसे में जब सेलेब्स उन्हें पठाखे ना फोड़ने की सलाह देते हैं तो लोग भड़क जाते हैं, यही हुआ विराट के साथ भी.
विराट आस्ट्रेलिया टूर पर हैं, उन्होंने अपने होटल रूम से ही दिवाली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर के जरिए एक वीडियो मैसेज दिया है, जिसमें वो पठाखे ना फोड़ने, पर्यावरण की रक्षा करने और सादगी से दिवाली मनाने की सलाह दे रहे हैं.
बस फिर क्या था लोगों को इतना ग़ुस्सा आया कि वो विराट को ही ट्रोल करने लगे और साथ में अनुष्का को भी लपेटे में ले लिया. लोग कहने लगे कि बिना पठाखे दिवाली ऐसी है जैसे बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस, किसी ने कहा क्या आईपीएल, न्यू इयर या अन्य अवसरों पर पटाखे नहीं जलाए जाते? ऐसे में सिर्फ़ हिंदुओं के त्योहारों को और सनातन धर्म को ही हर बार क्यों निशाना बनाया जाता है!
लोगों ने कहा ये दोनों पति पत्नी हिपोक्रेट हैं, पाखंड करते हैं क्योंकि बाक़ी अवसरों पर ये कुछ नहीं बोलते और सनातन धर्म पर ज्ञान देने आ जाते हैं. वहीं कुछ अनुष्का को भी काफ़ी बुरा भला कहा. लोगों का कहना है जहां ज़रूरी होता है ये चुप्पी साध लेते हैं और हमको समझाते हैं, ज्ञान देने के लिए ये हिंदुओं के त्योहारों के लिए इतने सिलेक्टिव होकर बोलते हैं.
लोगों ने यह भी कहा कि विराट-अनुष्का का तो प्राइवेट जेट भी है जिससे ना जाने कितना प्रदूषण फैलता होगा!
आप भी पढ़ें फैंस के ये मेसेज...