Categories: FILMEntertainment

माधुरी दीक्षित की नज़ाकत पर फैन्स ने कहा माशाअल्लाह! माधुरी ने बताया अपनी खूबसूरती का राज़ (Beauty Secrets Of Dhak-Dhak Girl Madhuri Dixit)

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की नज़ाकत और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. माधुरी ने जब अपनी फोटो शेयर की, तो फैन्स ने कहा माशाअल्लाह! आखिर क्या है माधुरी की इस खूबसूरती का राज़?

माधुरी दीक्षित की दिलकश मुस्कान और उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. माधुरी की एक झलक पाने के लिए उनके लाखों फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. माधुरी ने आज जब अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की, तो फैन्स ने कहा माशाअल्लाह! माधुरी ने जो फोटोज़ शेयर की हैं, उनमें उन्होंने शर्ट के साथ रेड कलर का लॉन्ग स्कर्ट पहना है और इस आउटफिट के साथ माधुरी ने ग्रीन कलर का खूबसूरत नेकलेस पहना है. इस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माधुरी ने अपनी फोटो में कैप्शन लिखा है ‘नज़ाकत’. माधुरी की ये नज़ाकत उनके फैन्स को बहुत पसंद आई और फैन्स ने कमेंट करके माधुरी की दिल खोलकर तारीफ की है. माधुरी की ये फोटोज़ देखकर उनके कुछ फैन्स ने कमेंट में लिखा है, ‘माशाअल्लाह!’

ये है माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का राज़
माधुरी दीक्षित का ब्यूटी सीक्रेट है लाइफ में डिसिप्लिन मेंटेन करना. माधुरी का मानना है कि रेगुलर एक्सरसाइज-योगा और हेल्दी डाइट आपकी बॉडी को ही नहीं, आपके मन को भी खूबसूरत बनाता है. अपनी खूबसूरती के बारे में माधुरी कहती हैं, “लोग मुझे इतना प्यार करते हैं इसलिए उन्हें मैं ख़ूबसूरत लगती हूं. दर्शकों का प्यार ही मेरी ख़ूबसूरती का राज़ है.”

यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने ऐसे दी बड़े बेटे अरिन को 18वें जन्मदिन की बधाई, माधुरी ने बेटे के लिए लिखा ये इमोशनल मैसेज (Madhuri Dixit Wishes Son Arin On His 18th Birthday, Madhuri Shares An Emotional Post On His Birthday)

53 की उम्र में भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में माधुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने खूबसूरत बालों का राज़ बताया था. माधुरी ने अपने इस वीडियो में ये हेयर केयर टिप्स बताए हैं.

माधुरी ने बताया घर पर तेल बनाने का ये आसान तरीका:
आधा कप नारियल का तेल, 1 छोटा किसा हुआ प्याज, 15-20 करीपत्ते और चम्मच मेथीदाना को एक साथ धीमी आंच पर पका लें. जब तेल अच्छी तरह पक जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें. फिर तेल को छानकर कांच की बोतल में भरें और बंद करके दो दिन ऐसे ही रहने दें. दो दिन बाद इस तेल को बालों पर लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें. 40 मिनट बाद बालों में शैम्पू कर लें. आप चाहें तो इस तेल को रातभर भी लगाकर रख सकती हैं और सुबह शैम्पू कर सकती हैं.

माधुरी ने बताया घर पर हेयर मास्क बनाने का ये आसान तरीका:
माधुरी अपने बालों के लिए हेयर मास्क भी घर पर ही बनाती हैं, जिससे उनके बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए 1 पका हुआ केला, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह मिला लें. इस मास्क को बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखें, फिर शैम्पू कर लें. इस मास्क को लगाने के बाद आपको कंडीशनर लगाने की भी ज़रूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप (10 Things You May Not Know About Dhak Dhak Girl Madhuri Dixit)

आप भी देखिए माधुरी दीक्षित का ये वीडियो, जिसमें उन्होंने घर पर हेयर ऑयल और हेयर मास्क बनाना सिखाया है:

Kamla Badoni

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli