Close

जब खुद को गरीब बताकर बुरी फंसी थीं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस के क्लासमेट ने बताई थी सच्चाई (When Parineeti Chopra was in Trouble after Calling Herself Poor, Actress’s Classmate Told the Truth)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और यह कपल अपनी फैमिली के साथ उदयपुर के लिए रवाना हो चुका है. उससे पहले दिल्ली में आयोजित परिणीति चोपड़ा की मेहंदी सेरेमनी और सूफी नाइट में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ कई जाने-माने नेता पहुंचे थे. इसमें कोई दो राय नहीं है कि परिणीति एक अच्छे परिवार से आती हैं, लेकिन कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में खुद को गरीब बताकर एक्ट्रेस बुरी तरह से फंस गई थी, क्योंकि गरीब बताए जाने के बाद उन्हीं के एक क्लासमेट ने सबके सामने उनकी सच्चाई बता दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

आपको बता दें कि देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से की थी, जिसके बाद वो कई हिट फिल्मों का हिस्सा बनीं. हालांकि फिल्मों में कामयाबी हासिल करने के बाद उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी का ज़िक्र एक इंटरव्यू में किया था, लेकिन उस इंटरव्यू में खुद को गरीब बताकर एक्ट्रेस बुरी तरह से फंस गई थीं. यह भी पढ़ें: जब ब्राइडल लुक में परिणीति चोपड़ा ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Parineeti Chopra’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)

दरअसल, कुछ साल पहले प्रियंका चोपड़ा एक मार्शल आर्ट्स स्कूल पहुंची थीं. उस दौरान एक्ट्रेस के साथ खिलाड़ी अक्षय कुमार और आदित्य ठाकरे ने भी उस मार्शल आर्ट स्कूल में शिरकत की थी, तब एक्ट्रेस ने बताया था कि बचपन में उनके पास पैसे नहीं थे और पैसे न होने की वजह से वो मार्शल आर्ट्स सीख नहीं पाईं.

इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था कि उनके पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे कि वो बस से अपने स्कूल जा सकें, इसलिए वो हर रोज साइकिल से स्कूल जाती थीं. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके पापा के पास कोई कार भी नहीं थी. एक्ट्रेस की मानें तो जब वो साइकिल से स्कूल जाती थीं, तब रास्ते में लड़के उन्हें छेड़ते थे और उनकी स्कर्ट उठाते थे.

एक्ट्रेस ने कहा था कि साइकिल से स्कूल जाते समय लड़के परेशान न कर सकें, इसके लिए मेरे पापा साइकिल से मेरे पीछे कुछ दूर तक आते थे, लेकिन साइकिल से स्कूल भेजे जाने की वजह से मुझे अपने माता-पिता से नफरत सी होने लगी थी. परिणीति की गरीबी के इस किस्से के सामने आने के बाद उनकी क्लास के एक बैचमेट ने एक्ट्रेस की झूठ का पर्दाफाश करते हुए फेसबुक पोस्ट के ज़रिए सच्चाई बताई थी.

परिणीति के उस इंटरव्यू के सामने आने के बाद कन्नू गुप्ता नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- परिणीति आपको शर्म आनी चाहिए, एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद कैमरे के सामने खुद को गरीब बताकर नाटक करने का मतलब सेलिब्रिटी होता है क्या? उनके क्लासमेट ने आगे लिखा था- मुझे याद है कि उनके पापा के पास कार थी और रही बात साइकिल से स्कूल जाने की तो वो मजबूरी नहीं, उस समय एक ट्रेंड हुआ करता था. यह भी पढ़ें: सामने आईं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की मेहंदी रस्म की फर्स्ट फोटोज, पिंक क्लर के आउटफिट में ट्विन करता हुआ दिखाई दिया लव बर्ड (FIRST Pictures Of Parineeti Chopra And Raghav Chadha’s Mehendi Ritual, Couple Twins In Pink Attires)

गौरतलब है कि कन्नू गुप्ता के फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद परिणीति को सामने आकर अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने बकायदा एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनके घर में कार थी, जिसे उनके पापा ऑफिस के काम के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन बचपन में साइकिल से स्कूल जाना उन्हें अच्छा नहीं लगता था, फिर भी उन्हें साइकिल से ही स्कूल जाना पड़ता था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article