Categories: FILMEntertainment

संजय दत्त से पहले इन बॉलीवुड सेलेब्स को भी हो चुका है कैंसर, कोई जीता ज़िंदगी की जंग तो किसी ने गंवाई जान (Before Sanjay Dutt these Bollywood celebs Also suffered from cancer, Some fought successfully, Few succumbed)

जब से संजय दत्त के लंग कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद से  ही फैंस ‘संजू बाबा’ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सभी को भरोसा है कि संजय दत्त कैंसर को मात देकर जल्दी ही फिल्मों में वापसी करेंगे. वैसे बता दें कि संजय दत्त ही ऐसे अभिनेता नहीं हैं, जो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. उनसे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स कैंसर से फाइट कर चुके हैं.



ऋषि कपूर


ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया हुआ था, जो कैंसर का एक टाइप है. ऋषि कपूर को कैंसर करीब 2 साल पहले हुआ था. उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाया. इलाज के दौरान ऋषि कपूर अपनी सेहत की अपडेट फैंस के साथ लगातार शेयर करते रहे. जब इलाज के बाद ऋषि कपूर इंडिया लौटे, तो लगा उन्होंने कैंसर को हरा दिया. लेकिन आखिरकार एक घातक कैंसर से वह जिंदगी की जंग नहीं जीत सके.


इरफान खान


इरफान खान को 2018 में पता चला था कि उन्हें कैंसर है. उन्हें हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ था. यह एक रेयर यानी असाधारण टाइप का कैंसर था, जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी है और इसलिए इसमें रिस्क भी ज्यादा था. हालांकि बीमारी का पता चलते ही एक्टर ने लंदन में जाकर इलाज करवाया और एक साल बाद भारत वापस लौट भी आए. और एकबारगी ऐसा लगा कि अब वो ठीक हो गए हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आखिरकार कैंसर के सामने वो भी ज़िंदगी की लड़ाई हार गए.


सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर होने के बारे में साल 2018 में पता चला था. सोनाली ने इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए दी थी कि उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर है. इसके बाद न्यूयॉर्क में उनका इलाज चला और उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली. अब वो अपने परिवार के साथ खुशी के कीमती पल बिता रही हैं.


मनीषा कोइराला


साल 2012 में मनीषा को ओवरियन कैंसर हुआ. कई महीनों तक उनका इलाज न्यूयॉर्क में चला. उन्होंने कैंसर के अपने एक्सपीरिएंस के बारे में कहा कि पहले उन्हें यह सिर्फ सामान्य सी फूड पॉइजनिंग लग रही थी, जिससे उनका पेट बार-बार फूलता था. लेकिन जब उनका वज़न भी अचानक काफी कम होने लगा, तो उन्होंने चेकअप करवाया, तब उन्हें ओवरियन कैंसर के बारे में पता चला. उन्होंने भी न्यूयॉर्क में लंबे समय तक इलाज कराया और कैंसर को मात दे दी.

अनुराग बासु 


‘बर्फी’, ‘मर्डर’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु को 2004 में ब्लड कैंसर हो गया था. डॉक्टर ने उन्हें 3 से 4 महीने का वक्त दिया और कहा कि वो इससे ज़्यादा नहीं जी पाएंगे. लेकिन वो लड़े और उन्होंने कैंसर को हरा दिया. 

लीजा रे

बॉलीवुड में काम कर चुकीं कनाडियन एक्ट्रेस लीजा रे को 2009 में मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से पीडित हो गई थीं. यह एक रेयर कैंसर है. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी. 2010 में लिजा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इस कैंसर से मुक्ति पा ली, लेकिन आज भी उनका इलाज जारी है और वो सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती हैं. लीजा रे जो खुद को ‘कैंसर ग्रेजुएट कहती हैं.

मुमताज


बॉलीवुड की बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को साल 2000 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. कैंसर के ख‍िलाफ मुमताज ने बहादुरी से जंग लड़ी और जीत भी हासिल की. फिलहाल मुमताज स्वस्थ हैं और अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

बारबरा मोरी


ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘काईट’ से बॉलीवुड में आने वाली अभिनेत्री बारबरा मोरी भी कैंसर को हरा चुकी हैं. उन्हें कैंसर के बारे में जब पता चला तो वे घबराई नहीं, बल्कि कैंसर से लड़ीं और अब स्वस्थ हैं.

युवराज सिंह


क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कैंसर से लम्बी लड़ाई लड़ी है. 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद युवराज सिंह के लंग कैंसर से पीड़ित होने की न्यूज़ आई. लेकिन युवराज ने कैंसर को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया और इस बीमारी को मात दी.

इन लोगों को भी हुआ कैंसर
– आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं.


– फिल्ममेकर राकेश रोशन भी गले के कैंसर से जंग लड़ चुके हैं. उनके बेटे रितिक ने ही लोगों को इसकी जानकारी दी थी.


– 2017 में विनोद खन्ना की भी ब्लैडर कैंसर की वजह से मौत हो गई.
– कुर्बानी’ स्टार फिरोज खान की मौत भी कैंसर की वजह से हुई.
– सुपरस्टार राजेश खन्ना की मौत भी कैंसर से ही हुई.

Meri Saheli Team

Recent Posts

अर्जुन कपूरला झालाय भयंकर आजार, सिंघम अगेनच्या प्रमोशन दरम्यान सांगितला स्पष्ट (Arjun Kapoor’s Illness Revealed, Actor is Struggling with This Health Problem)

बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…

November 9, 2024

देबिना आणि गुरूमीतची धाकटी मुलगी दिविशा होणार २ वर्षांची, बर्थडे पार्टीला सुरुवात (Birthday celebration of Gurmeet-Debina’s younger daughter Divisha starts, See Photo)

टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…

November 9, 2024

स्टार प्रवाहवरील आई कुठे काय करते ह्या मालिकेने मधुराणी प्रभुलकरला काय दिलं? ( Aai Kuthe Kay Karte Goes Off Air What Madhurani Prabhulkar Feel)

पाच वर्ष प्रेक्षकांच्या मनावर अधिराज्य गाजवणारी महाराष्ट्राची लोकप्रिय मालिका आई कुठे काय करते लवकरच प्रेक्षकांचा…

November 9, 2024
© Merisaheli