#Fengshui Tips: घर में हाथी की मूर्ति रखने से होते हैं ये फ़ायदे (Benefits Of Keeping Elephant Statue At Home)

घर को सजाने के लिए हम तरह तरह के डेकोरेटिव आइटम्स को इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं डेकोरेटिव आइटम्स में से एक है हाथी की मूर्ति. अलग स्टाइल और लुक वाली हाथी की मूर्ति से आप घर को सजा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेंगशुई के अनुसार घर में हाथी की मूर्ति रखना शुभ होता है.

फेंगशुई के अनुसार घर में हाथी रखने का विशेष महत्व होता है. इसे घर में रखने से मनोकामनाएं पूरी होती है. हाथी को सफलता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हाथी की मूर्ति को घर और ऑफिस में रखना शुभ माना जाता है. इसे रखने के बहुत फायदे होते हैं-

– हाथी की मूर्ति को घर के मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है.

– घर में हाथी की मूर्ति रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

– धन-समद्धि का आगमन होता है.

– संतान प्राप्ति के इच्छुक कपल को अपने बेडरुम में 2 हाथी (हाथी का जोड़ा) के मूर्ति रखनी चाहिए.

– घर में सुख, जीवन में सम्मान और सफलता चाहते हैं तो सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति घर रखें.

–  फेंगशुई के अनुसार ऐसा माना  जाता है कि  जिस घर में हाथी की मूर्ति होती है, वह घर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

– यदि बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो हाथी की मूर्ति को स्टडी रूम में रखना चाहिए. इससे बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है

– घर में हाथी का जोड़ा रखने से करियर तथा व्यापार में तरक्की की संभावनाएं बनती हैं.

– बेडरूम में  हाथियों के जोड़े वाली मूर्ति रखने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता आती है. 

घर में हाथी की मूर्ति रखते समय इन बातों का ध्यान रखें-

– भूलकर भी काले रंग का हाथी न खरीदें. क्योंकि काले रंग का हाथी घर में रखना अशुभ माना जाता है.

– यदि घर में हाथी की मूर्ति रखना चाहते हैं, तो सफ़ेद रंग का हाथी रखें. इस रंग का हाथी रखने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है.

– घर की उत्तर दिशा हाथी की मूर्ति रखें.

– फेंगशुई के अनुसार यदि घर में हाथी की मूर्ति रखना चाहते हैं, तो जोड़े में रखें.

– हाथी को जोड़े में रख रहे हैं, तो ध्यान दें कि उनका चेहरा एक दूसरे की तरफ हो.

– हाथी की मूर्तियों को पीठ की तरफ रखने से इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

– देवांश  शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli