photo courtesy : freepik.com
आज के समय में आधार कार्ड हमारी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. लेकिन अगर ये आधार कार्ड कहीं खो जाए, तो कई तरह की परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं. इन परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें एमआधार ऐप.
चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो, एयर, ट्रेन या बस का टिकट बुक करना हो, स्कूल और कॉलेज में दाखिला लेना हो या फिर प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने सहित और भी काम हों, ऐसे बहुत सारे कामों के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में ज़रूरी नहीं कि आप हर जगह अपना ओरिजनल आधार कार्ड अपने साथ रखें. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने एमआधार ऐप लॉन्च किया है.
क्या है एमआधार?
यह एक ऐसा ऐप है, जिसके जरिए आधार कार्ड होल्डर अपने प्रोफ़ाइल को लिंक कर सकते हैं. एक बार अपने प्रोफाइल को इस ऐप से लिंक करने के बाद आधार कार्ड होल्डर अपना ओरिजनल कार्ड घर पर रखकर सकते हैं और एमआधार के जरिए अपना आधार कार्ड कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
एमआधार के फ़ायदे
मोबाइल फोन पर एमआधार ऐप को कैसे इंस्टॉल करें?
जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप को केवल एंड्रॉइड और स्मार्टफोन में ही इंस्टॉल कर सकते हैं. अगर आप अपने स्मार्ट फोन पर एमआधार ऐप इनस्टॉल करना चाहते हैं, तो निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
– गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
– इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें.
– एप्लिकेशन को ज़रूरी परमिशन देते रहें.
– उसके बाद ऐप फोन में इंस्टॉल हो जाएगा.
– आपको अपने ऐप के लिए 4 अंकों का पासवर्ड भी बनाना होगा.
– जब भी आप एमआधार ऐप को लॉग-इन करेंगे, तो अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालना होगा.
– पासवर्ड बनाने का यह फ़ायदा होता है कि भले ही आपका मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में हो, लेकिन आपके आधार के डेटा के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है.
– देवांश शर्मा
और भी पढ़ें: इन 10 तरीक़ों से अपने स्लो मोबाइल को बनाएं फास्ट (10 Smart Tricks To Speed Up Your Android Phone)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…