बॉलीविड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हसिनाओं और सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण की जितनी तारीफ की जाए, वो कम लगती है. हर मामले में परफेक्ट एक्ट्रेस की लाइफ में एक ऐसा शख्स है, जिनकी सलाह को वो सर आंखों पर रखती हैं. आज तक के उनकी लाइफ में उन्हें जो सबसे अच्छी सलाह मिली है, वो बॉलीवुड के उसी सुपरस्टार ने दी है. पहले ही बता दूं कि वो सुपरस्टार रणवीर सिंह नहीं, बल्कि कोई और है.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने उस सुपरस्टार का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें अपनी अब तक की लाइफ में किसने सबसे अच्छी और किसने सबसे बुरी सलाह दी है. दरअसल एक इवेंट के दौरान दीकिपा ने सबसे बुरी सलाह के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब वो मात्र 18 साल की थीं, तब उन्हें किसी ने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाने की सलाह दी थी, जो कि उनकी लाइफ में अब तक की सबसे बुरी सलाह रही है. उन्होंने कहा कि, “मैं कई बार हैरान होती हूं कि कैसे इस बात को सीरियसली ना लेकर मैंने समझदारी दिखाई और किसी प्रकार का सर्जरी या ब्रेस्ट इंप्लांट नहीं करवाया.”
ये भी पढ़ें: इन 3 एक्ट्रेसेस के साथ मिलकर ये काम भी करती हैं बिपाशा बसु (Bipasha Basu Also Does This Work With These Actresses)
वहीं जब उनसे अब तक की सबसे अच्छी सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “शाहरुख खान सबसे अच्छी सलाह देते हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. एक जरूरी सलाह जो उन्होंने मुझे दी थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करना जिन्हें आप जानते हैं कि उनके साथ अच्छा समय बीतेगा, क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे हैं तो आप जिंदगी भी जी रहे हैं. यादें बना रहें हैं और अनुभव हासिल कर रहे हैं.”
दीपिका पादुकोण के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर मिलते रहे और वो बिना रुके फिल्में करती चली गईं. अपनी शानदार और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. आज के समय में हर कोई उनके साथ फिल्म करना चाहता है, फिर चाहे कोई एक्टर हो, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर हो.
वहीं दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी वो नज़र आने वाली हैं, जिसका दीपिका और शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. तो वहीं पहली बार वो एक्टर रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करने जा रही हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…