बॉलीविड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हसिनाओं और सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण की जितनी तारीफ की जाए, वो कम लगती है. हर मामले में परफेक्ट एक्ट्रेस की लाइफ में एक ऐसा शख्स है, जिनकी सलाह को वो सर आंखों पर रखती हैं. आज तक के उनकी लाइफ में उन्हें जो सबसे अच्छी सलाह मिली है, वो बॉलीवुड के उसी सुपरस्टार ने दी है. पहले ही बता दूं कि वो सुपरस्टार रणवीर सिंह नहीं, बल्कि कोई और है.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने उस सुपरस्टार का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें अपनी अब तक की लाइफ में किसने सबसे अच्छी और किसने सबसे बुरी सलाह दी है. दरअसल एक इवेंट के दौरान दीकिपा ने सबसे बुरी सलाह के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब वो मात्र 18 साल की थीं, तब उन्हें किसी ने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाने की सलाह दी थी, जो कि उनकी लाइफ में अब तक की सबसे बुरी सलाह रही है. उन्होंने कहा कि, “मैं कई बार हैरान होती हूं कि कैसे इस बात को सीरियसली ना लेकर मैंने समझदारी दिखाई और किसी प्रकार का सर्जरी या ब्रेस्ट इंप्लांट नहीं करवाया.”
ये भी पढ़ें: इन 3 एक्ट्रेसेस के साथ मिलकर ये काम भी करती हैं बिपाशा बसु (Bipasha Basu Also Does This Work With These Actresses)
वहीं जब उनसे अब तक की सबसे अच्छी सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “शाहरुख खान सबसे अच्छी सलाह देते हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. एक जरूरी सलाह जो उन्होंने मुझे दी थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करना जिन्हें आप जानते हैं कि उनके साथ अच्छा समय बीतेगा, क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे हैं तो आप जिंदगी भी जी रहे हैं. यादें बना रहें हैं और अनुभव हासिल कर रहे हैं.”
दीपिका पादुकोण के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर मिलते रहे और वो बिना रुके फिल्में करती चली गईं. अपनी शानदार और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. आज के समय में हर कोई उनके साथ फिल्म करना चाहता है, फिर चाहे कोई एक्टर हो, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर हो.
वहीं दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी वो नज़र आने वाली हैं, जिसका दीपिका और शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. तो वहीं पहली बार वो एक्टर रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करने जा रही हैं.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…