दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)

बॉलीविड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हसिनाओं और सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण की जितनी तारीफ की जाए, वो कम लगती है. हर मामले में परफेक्ट एक्ट्रेस की लाइफ में एक ऐसा शख्स है, जिनकी सलाह को वो सर आंखों पर रखती हैं. आज तक के उनकी लाइफ में उन्हें जो सबसे अच्छी सलाह मिली है, वो बॉलीवुड के उसी सुपरस्टार ने दी है. पहले ही बता दूं कि वो सुपरस्टार रणवीर सिंह नहीं, बल्कि कोई और है.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने उस सुपरस्टार का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें अपनी अब तक की लाइफ में किसने सबसे अच्छी और किसने सबसे बुरी सलाह दी है. दरअसल एक इवेंट के दौरान दीकिपा ने सबसे बुरी सलाह के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब वो मात्र 18 साल की थीं, तब उन्हें किसी ने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाने की सलाह दी थी, जो कि उनकी लाइफ में अब तक की सबसे बुरी सलाह रही है. उन्होंने कहा कि, “मैं कई बार हैरान होती हूं कि कैसे इस बात को सीरियसली ना लेकर मैंने समझदारी दिखाई और किसी प्रकार का सर्जरी या ब्रेस्ट इंप्लांट नहीं करवाया.”

ये भी पढ़ें: इन 3 एक्ट्रेसेस के साथ मिलकर ये काम भी करती हैं बिपाशा बसु (Bipasha Basu Also Does This Work With These Actresses)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं जब उनसे अब तक की सबसे अच्छी सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “शाहरुख खान सबसे अच्छी सलाह देते हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. एक जरूरी सलाह जो उन्होंने मुझे दी थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करना जिन्हें आप जानते हैं कि उनके साथ अच्छा समय बीतेगा, क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे हैं तो आप जिंदगी भी जी रहे हैं. यादें बना रहें हैं और अनुभव हासिल कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेती हैं विद्या बालन, जानें और क्या है एक्ट्रेस की कमाई का जरिया (Vidya Balan Charges So Much for A Film, Know What Else Is The Actress’s Means Of Earning)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर मिलते रहे और वो बिना रुके फिल्में करती चली गईं. अपनी शानदार और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. आज के समय में हर कोई उनके साथ फिल्म करना चाहता है, फिर चाहे कोई एक्टर हो, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर हो.

ये भी पढ़ें: 15 साल की रेखा को जबरन इस एक्टर ने किया था लिप किस, एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना वाकया (15 Years Old Rekha Was Forcibly Done By This Actor Lip Kiss, The Actress Narrated A Scary Incident)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी वो नज़र आने वाली हैं, जिसका दीपिका और शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. तो वहीं पहली बार वो एक्टर रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने फीमेल फैंस के लिए लिखा प्यारा सा नोट, बोलीं हर हाल में रहना चाहिए कॉन्फिडेंट (Kareena Kapoor Wrote A Lovely Note For Female Fans, Said That You Should Always Be Confident)

Khushbu Singh

Recent Posts

पहला अफेयर: चूड़ियों  की खनक (Pahla Affair… Love Story: Choodiyon Ki Khanak)

जीवन में प्रेम जब दस्तक देता है तो उसका एहसास अत्यंत ख़ूबसूरत होता है और वो भी मेरे जैसे नीरस इंसान के लिएजिसके लिए प्रेम और उसका एहसास मात्र लैला-मजनू, हीर-रांझा वाले किताबों के काल्पनिक क़िस्से थे, पर जब तुम्हें पहली बार देखा तो मैं भी प्रेम के एहसास से रु-ब-रु हो गया.  वो काल्पनिक क़िस्से मुझे यथार्थ से लगने लगे थे. मुझे किंचित भी आभास न हुआ कि कब तुम मेनका बन आयी और मेरी विश्वामित्रि तपस्या भंग कर मेरे दिल में समाती चली गईं. उस दिन जब पहली बार तुम्हें मेले में चूड़ियों की दुकान परदेखा था तो मंत्र-मुग्ध-सा तुम्हें देखता ही रह गया. सलोना-सा मासूम चेहरा, कज़रारी आंखें और खुले लम्बे काले बालतुम्हारी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. तुम्हारे हाथों में ढेर सारी चूड़ियां, उनकी खनखनाहट मेरे कानों में सरगम का रस घोल रहीं थीं. हर बात पर तुम्हारा चूड़ियों का खनखनाना मुझे मंत्रमुग्ध कर रहा था. उस दिन तुम सफ़ेद कलमकारी वाली कढ़ाई वाले सूट में अनछुई चांद की चांदनी लग रही थी. अनिमेश दृष्टि से तुम्हें देखता मैं जड़ चेतन हो गया था. तुम्हारी चूड़ियों की खनक से मैं वापिस यथार्थ के धरातल पर आ गया. मैं भी अपनी बहन के लिए चूड़ियां ख़रीदने आया था, तभी इत्तेफाकन ही हम दोनों ने एक लाल रंग की चूड़ी पर हाथ  लगा कर अपनी पसंद दुकानदार को ज़ाहिर कर दी. तुम्हारे कोमल हाथों के स्पर्श से मैं एकदम सिहर-सा  गया. तुम तो वहां से चली गईं, साथ में मेरा दिल और चैन भी ले गई. मैं मोहब्बत के अथाह सागर की गहराइयों मेंगोते खाने लगा. मुझे तुम्हारा नाम-पता कुछ भी नहीं मालूम था. मैं बस तुम्हारी एक झलक पाने के लिए बेचैन-सा रहने लगा था. कहते हैं ना मन की गहरियों से ढूंढ़ो तो भगवान भी मिल जाते हैं, अंतत: मैंने तुम्हारे बारे में पता लगा ही लिया. तुम तो मेरे सामने वाले कॉलेज में पढ़ती थीं और रोज़ बस से कॉलेज जाती थी. इतना नज़दीक पता मिलने से मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मैं रोज़ तुम्हारी चूड़ियों की खनखनाहट सुनने के लिए बस स्टॉप पर तुम्हारा इंतज़ार करने लगा… और तुम, तुम तोमुझे देख कर भी अनदेखा करने लगी. तुम्हारी अनदेखी मुझे बहुत तकलीफ़ देती थी, लेकिन फिर एक दिन मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने दिल की बात बताने की ठानी, लेकिन तब तुमसे बात करने की कोशिश में पता  चला ईश्वर ने तुम्हें फ़ुर्सत से गढ़ा था, पर वोतुम्हें आवाज़ देना भूल गया…और यही चूड़ियों की खनक ही तुम्हारी आवाज़ थी…तुम्हारी भाषा थी. तुम्हें डर था कि तुम्हारा यह सचजानकर कहीं मैं तुम्हें छोड़ न दूं, पर कहते हैं न "मोहब्बत कभी अल्फ़ाज़ों की मोहताज नहीं होती, ये तो वो ख़ूबसूरत एहसास है जिसमें आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती" मैंने तो तुम्हें मन की गहराइयों से निस्वार्थ प्रेम किया था. और प्रेम तो समर्पण और त्याग की मूरत है और मैं इतना स्वार्थी नहीं था. धीरे -धीरे मैंने भी तुम्हारी और तुम्हारी चूड़ियों  की भाषा सीख ली. तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक में सम्पूर्ण जीवनगुज़ारने का एक सुंदर सपना संजोने लगा. समय के साथ कब तुम्हारा कॉलेज पूरा हो गया पता ही नहीं चला. तुम आगेपढ़ना चाहती थीं… एक शिक्षिका बन कर अपने जैसे मूक लोगों के लिए प्रेरणा बन उन्हें राह दिखाकर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुंचाना चाहती थीं. बस फिर क्या था, तुम्हारे इसी हौसले और हिम्मत के आगे मैं नतमस्तक हो गया. एक-एक दिन तुम्हारे इंतज़ार और मिलनेकी आस में काट रहा था और आख़िर तुम्हारा सपना पूरा हो गया. मैंने भी अपने सपने को पूरा कर तुम्हें अपना हमसफ़र बना लिया और तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक को हमेशा के लिए अपने जीवन की सरगम बना लिया.…

September 12, 2023

‘बायको देता का बायको’ या विनोदीचित्रपटाचा वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर (World Digital Premiere Of Comedy Film ‘Bayko Deta Ka Bayko’ To Stream On OTT)

ऐन तरुणाईत लग्नासाठी इच्छुक असणाऱ्या तरुणांना आज बायको मिळणं कठीण झालं आहे. पण असं का…

September 12, 2023

अंकिता लोखंडेने वडिलांच्या आठवणीत शेअर केला खास फोटो, चाहतेही झाले भावुक (Ankita Lokhande Remember Her Father Shashikant Lokhande On His One Month Death Anniversary )

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडेचे वडील शशिकांत लोखंडे यांचे गेल्या महिन्यात १२ ऑगस्ट रोजी…

September 12, 2023
© Merisaheli