- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
15 साल की रेखा को जबरन इस एक्टर ...
Home » 15 साल की रेखा को जबरन इस ए...
15 साल की रेखा को जबरन इस एक्टर ने किया था लिप किस, एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना वाकया (15 Years Old Rekha Was Forcibly Done By This Actor Lip Kiss, The Actress Narrated A Scary Incident)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के लिए शुरुआत से ही फैंस की दावानगी सर चढ़कर बोलती है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने शानदार और दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है और आज भी उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन हाल ही में रेखा ने अपने साथ हुए एक ऐसे डरावने वाकया को शेयर किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे ये सोचकर कि ऐसा भी होता है. अभिनेत्री ने जिस वाकये का जिक्र किया है ये 1969 की बात है, जब उनकी फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग चल रही थी.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा के साथ ये वाकया तब हुआ था, जब वो बंगाली एक्टर विश्वजी चटर्जी के साथ फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग कर रही थीं. उन दिनों रेखा मात्र 15 साल की थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके एक्टर ने उनके साथ छेड़खानी की थी. दरअसल जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्टर विश्वजीत से रेखा को लिप किस करने को कहा, जिसकी जानकारी रेखा को बिल्कुल भी नहीं थी.
विश्वजीत चटर्जी ने एकाएक से रेखा को किस करने की शुरुआत कर दी और वो लगातार 5 मिनट तक एक्ट्रेस को किस करते रहे. ऐसे में रेखा बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं. उनकी आंखों में आंसू भर आए थे. जबकि फिल्म के क्रू मेंबर कैमरे के पीछे से खुशी के मारे जोर जोर से सीटी बजा रहे थे.
रेखा ने अपनी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस वाकये का जिक्र किया है. किताब में लिखा गया है कि, “अंजाना सफर की शूटिंग बॉम्बे के महबूब स्टूडियो में चल रही थी. राजा नवाथे फिल्म के डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर थे. फिल्म के पहले शेड्यूल में कुलजीत पाल, राजा और विश्वजीत ने एक प्लानिंग की. उस दिन रेखा और विश्वजीत के बीच रोमांटिक सीन शूट होना था. शूटिंग से पहले पूरी डिटेल तय कर ली गई थी.”
किताब में इस घटना का जिक्र करते हुए आगे लिखा गया है, “जैसे ही राजा नवाथे ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने रेखा को अपनी बांहों में भर लिया और लिप्स पर किस करने लगे. रेखा स्तब्ध रह गईं, क्योंकि इस किस के बारे में उन्हें पहले नहीं बताया गया था. कैमरा रोल करता रहा और न डायरेक्टर ने कट बोला और न ही विश्वजीत उन्हें छोड़ रहे थे. पूरे 5 मिनट तक विश्वजीत, रेखा को किस करते रहे. यूनिट के सदस्य सीटी बजा रहे थे और जयजयकार कर रहे थे. उनकी (रेखा) आंखें कसकर बंद थी, लेकिन वो आंसुओं से भरी थीं.”
इस बारे में एक्टर विश्वजीत ने बताया था कि, ये उनकी नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर की गलती थी, क्योंकि ये उनका आइडिया था. उन्हें लगता था कि ये अनचाहा किस स्टोरी में जरूरी था.