- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
करीना कपूर ने फीमेल फैंस के लिए ...
Home » करीना कपूर ने फीमेल फैंस के...
करीना कपूर ने फीमेल फैंस के लिए लिखा प्यारा सा नोट, बोलीं हर हाल में रहना चाहिए कॉन्फिडेंट (Kareena Kapoor Wrote A Lovely Note For Female Fans, Said That You Should Always Be Confident)

एक्ट्रेस करीना कपूर खान शुरुआत से ही अपने फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं. दो बच्चों के बाद भी वो जिस तरह से खुद को ग्लैमरस रखने के लिए मेहनत करती हैं वो वाकई में काबिले तारीफ है. उनके चाहने वाले उनकी फिटनेस और उनकी एक्टिंग दोनों के कायल हैं. करीना कपूर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो खुद को हर हाल में खुश रखना जानती हैं. वो किसी भी सूरत में अपने कॉन्फिडेंस को कम नहीं होने देती हैं और यही मैसेज वो अपने फैंस को भी देती हैं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
दरअसल करीना कपूर खान ने अपने फैंस को अपने जीने के ढंग के बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिससे खासकर उनकी फीमेल फैंस को काफी ज्यादा इंस्पिरेशन मिल सकता है.
करीना ने बॉडी पॉजिटिविटी के ऊपर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “चाहे मैसी बालों वाला कोई दिन हो या फिर ग्लैमरस आउटिंग, या जीरो साइज से 16 तक का सफर, मैंने अपने जीवन का हर फेज आनंद के साथ जिया है. प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था, लेकिन मैंने अपने बढ़े हुए वजन को अपने काम पर कभी हावी नहीं होने दिया.”
करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, “मैं अपने काम से बहुत प्यार करती हूं. बढ़े हुए वजन का मतलब ये नहीं कि मैं काम न करूं. मुझे आज भी याद है 8 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद मैंने एक फोटोशूट किया था और मैंने उसे बहुत एंजॉय किया था. मैं जैसी भी थी उसमें कॉन्फिडेंट थी. उस समय मैं अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थी. मैं मेरी इस पोस्ट को पढ़ने वाली सारी लड़कियों को कहना चाहती हूं कि ये आपकी ज़िंदगी है और इसमें हमेशा आपके फैसले आपकी पसंद मायने रखती हैं.”
एक समय ऐसा था, जब करीना को उनके जीरो फिगर के लिए जाना जाता था। बता दें कि इंडस्ट्री में करीना कपूर ने ही जीरो फिगर का ट्रेंड सेट किया था. लेकिन जब से उनके दो बच्चे हुए हैं, उनका वेट थोड़ा बढ़ गया है, लेकिन ना तो उनके कॉन्फिडेंस में कोई कमी आई है और ना ही उनके काम में कोई फर्क पड़ा है. ऐसे में करीना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस जमकर करीना के पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट की बरसात कर रहे हैं.