रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का प्रयोग बिल्कुल न करें. रूखे यानी ड्राई बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए ये होममेड हेयर पैक लगाएं, आपके बाल सॉफ्ट, स्वस्थ और लंबे-घने हो जाएंगे.
रूखे बालों के लिए ईज़ी हेयर पैक
2 अंडे, 1 कप ताज़ा दही, 1 टेबलस्पून बादाम का तेल, 1 टेबलस्पून जैतून का तेल, 1 टीस्पून एरंडी का तेल, 1 कप मेहंदी पाउडर, 1 टेबलस्पून शिकाकाई पाउडर को एक बर्तन में मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. गाढ़ा या पतला करने के लिए ज़रूरत के अनुसार दही या मेहंदी पाउडर मिला सकती हैं. तैयार हेयर पैक को 30 मिनट तक रखें. इसके बाद शैंपू से बाल धो लें. आपके रूखे बाल सॉफ्ट और हेल्दी बन जाएंगे.
रूखे बालों के लिए हेल्दी हेयर पैक
10 ग्राम मेहंदी, 5 ग्राम शिकाकाई, 5 ग्राम आंवला, 5 ग्राम ब्राह्मी, 2 ग्राम मुल्तानी मिट्टी, 2 ग्राम कॉफी पाउडर, आधा आंबा हल्दी, 5 टीस्पून भृंगराज पाउडर, दही, अंडा- इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं. दो घंटे बाद बाल धोकर शैंपू कर लें. ऐसा करने से रूखे बाल सॉफ्ट और हेल्दी बन जाते हैं.
रूखे बालों के लिए बेस्ट हेयर पैक
2 अंडे, 2 मसले हुए केले, 2-2 टीस्पून आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर, 2 टेबलस्पून मेथी पाउडर, 1 चुटकी कालीमिर्च पाउडर- इस सारी सामग्री को मिक्सर में ब्लेंड करके सिर की त्वचा से लेकर बालों के सिरे तक अच्छी तरह लगाएं. 45 मिनट तक पैक को बालों पर लगा रहने दें, फिर शैंपू कर लें. ये हेयर पैक बालों का पोषण कर उन्हें मुलायम बनाता है.
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की पर्सनल लाइफ में बीते कई महीनों…
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…