Categories: FILMTVEntertainment

‘आओ हुजूर’ सॉन्ग पर मोनालिसा ने किया जबरदस्त डांस, भोजपुरी एक्ट्रेस की अदाओं पर मर मिटे उनके चाहने वाले (Bhojpuri Actress Monalisa Dance on ‘Aao Huzoor’ Song, Video Goes Viral)

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. मोनालिसा भले ही भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन उनका नाम टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में भी शुमार है. कलर्स के टीवी शो ‘नमक इस्क का’ में अपने नेगेटिव रोल से सबका दिल जीतने वाली मोनालिसा को इससे पहले टीवी शो ‘नज़र’ में भी देखा जा चुका है. एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ ही मोना एक अच्छी डांसर भी हैं और इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. अब उनका एक लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, मोनालिसा ने ‘आओ हुजूर’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस की अदाओं को देखकर उनके चाहने वाले मर मिटे हैं.

मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘आओ हुजूर’ गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में उनकी कातिलाना अदाओं को देख फैन्स के होश उड़ गए हैं. ब्लैक कलर का लहंगा, माथे पर बड़ी सी बिंदी और नाक में नथनी पहनकर मोना ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में मोना के लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और मोना का यह वीडियो तेज़ी से लोगों के दिलों को जीत रहा है. यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पर चढ़ा होली का रंग, फूलों के बीच फैंस से किया ये सवाल, तो आया जवाब, अरे भाभी डायन आप तो बेहद खूबसूरत लग रही हो! (Bhojpuri Diva Monalisa’s Colourful Pictures Goes Viral)

इससे पहले मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार देखते ही बन रहा था. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे उन पर होली की खुमारी छाई है और वो रंगों से खेलने के लिए बेताब नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘रंगों का त्योहार होली अपनी कलर्स फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हूं.’

वहीं हाल ही में मोनालिसा ने ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी फोटो शेयर करके फैन्स को जानकारी दी थी कि वो होली पर फैन्स के लिए कुछ खास लेकर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ‘कलर्स टीवी होली इवेंट 2021 हैंडसम मुंडा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ…जल्द ही… बने रहें…’ यह भी पढ़ें: वाइट स्विमसूट में हिना खान ने फ्लॉन्ट की अपनी टोंड फिगर, मालदीव्स से शेयर कीं बोल्ड और हॉट तस्वीरें (Hina Khan Flaunts Her Toned Body In White Swimsuit, Actress Shares Bold And Hot Photos From Maldives)

भोजपुरी फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली मोनालिसा का असली नाम अंतर बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा मोनालिसा को हिंदी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. मोना ‘सरकार राज’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘गंगा पुत्र’ और ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें छोटे पर्दे पर ‘नज़र’, ‘बिग बॉस 10’ में देखा जा चुका है. बिग बॉस में ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी. फिलहाल मोना को ‘नमक इस्क का’ में देखा जा रहा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli