Categories: TVEntertainment

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पर चढ़ा होली का रंग, फूलों के बीच फैंस से किया ये सवाल, तो आया जवाब, अरे भाभी डायन आप तो बेहद खूबसूरत लग रही हो! (Bhojpuri Diva Monalisa’s Colourful Pictures Goes Viral)

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज टीवी इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम है, उन्होंने अपनी अदाकारी से ऐसे जलवे बिखेरे के लोग उनके फ़ैन बनते चले गए. इन दिनों मोना कलर्स के टीवी शो नमक इस्क का में नज़र आ रही हैं और वो अपने नेगेटिव किरदार से सबका मान जीत रही हैं. बड़ी दीदी का रोल कर वो छा रही हैं और मोना ने कहा भी था कि ये उनका ड्रीम रोल है. इसमें उनका डायलॉग भी काफ़ी जानलेवा है जिसमें वो कहती हैं हमरा देखे डायन डरी है, हमरा काटे नागिन मरी है…

इससे पहले भी मोनालिसा ने नज़र टीवी शो में डायन का रोल किया था जिसे काफ़ी पसंद किया गया था.

बहरहाल बात मोना की करें तो काफ़ी हॉट हैं और अच्छी डान्सर भी. वो अक्सर अपनी पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और इस बार उन्होंने होली के रंगों की बरसात की है. जी हां, मोना ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो ऑरेंज कलर की ड्रेस में ऑरेंज और पीले गेंदे के फूलों के बीच नज़र आ रही हैं और कह रही हैं कि होली आ रही है दोस्तों, मुझे मेरा हैपी होली कलर मिल गया है, आपका फ़ेवरेट होली कलर कौन सा है?

दरअसल मोना एक कॉन्टेस्ट का ज़िक्र कर रही हैं जिसका नाम है होली का रंग कॉन्टेस्ट, जिसमें वो फैंस को पर्टिसिपेट करने के लिए कह रही हैं. इसमें लोगों को अपनी कलरफुल तस्वीरें शेयर करनी होंगी और वो जीत सकेंगे आकर्षक इनाम!

फैंस को मोना का ये अंदाज़ काफ़ी भा रहा है और वो कर रहे हैं उनकी पोस्ट पर जमके कमेंट्स…

इससे पहले भी मोना ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वो ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं. उन्होंने ब्लैक कलर का लहंगा और चोली पहनी थी, कान में झुमके, चूड़ियाँ और नथ सभी ऑक्सीडाइज़्ड थे. मोना बेहद खूबसूरत लग रही थीं उसमें और कैप्शन में लिखा था रंगों का त्योहार होली अपनी कलर्स फ़ैमिली के साथ मना रही हूं. उनकी ये पोस्ट भी काफ़ी वाइरल हुई थी.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी इरा खान को है 25 इंटर्न्स की जरूरत, जानें कितनी देंगी सैलरी? (Aamir Khan’s daughter Ira Khan is looking for 25 interns, know how much salary interns will get?)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli