Categories: TVEntertainment

बिग बॉस 15: सिंबा नागपल ने उमर रियाज़ को कहा टेररिस्ट, दिया पूल में धक्का, गौतम गुलाटी ने भी किया सिंबा को एक्सपोज़, फैंस बोले- इसे घर से बाहर फेंको… (Big Boss 15: EVICT SIMBA NOW Trends On Twitter As Simba Nagpal Throws Umar Riaz In Swimming Pool & Calls Him Terrorist)

बिग बॉस 15 में पहले ही दिन से काफ़ी धमाके हो रहे हैं लेकिन अभी जिस सदस्य ने हंगामा मचाया हुआ है वो हैं सिंबा नागपल, जिनके बारे में कहा जाता रहा है कि वो न कुछ करते हैं, न दिखाई देते हैं, बस खाते-पीते और सोते हैं. मुख्य तौर पर उनको काफ़ी इनएक्टिव और शांत सदस्य माना जा रहा था लेकिन सेलिब्रिटी गेस्ट के घर में आते ही सिंबा की पोल खुल गई.

घर में रश्मि देसाई, देवोलीना और गौतम गुलाटी गेस्ट के तौर पर आए और गौतम ने आते ही सिंबा का एक सीक्रेट लेटर सबके सामने रख दिया जिसमें सिंबा ने घरवालों के लिए काफ़ी कुछ ग़लत लिखा हुआ था. गौतम ने कहा कि यूं तो सिंबा काफ़ी स्वीट, क्यूट और शांत दिखते हैं लेकिन उनके मन में क्या है वो इस लेटर में है. उस लेटर में सिंबा ने अफ़साना को सिले हुए आलू के पारंठे लिखा था, वहीं जय और करण की जोड़ी को राम-रावण कहा था. इस लेटर पर सबके होश उड़ जाते हैं और सिंबा को लेकर अब तक जो वो सोच रहे थे उसमें बदलाव ज़रूर आएगा.

गौतम ने सिंबा को कहा कि अगर किसी के प्रति कुछ है तो उसके मुंह पर बोलो, ऐसे लिखकर क्या फायदा. दरअसल सिंबा के मन में जिन लोगों के लिए खटास थी उनके लिए उन्होंने काफ़ी बेहूदा बातें लिखी हुई थीं.

गौतम, रश्मि, काम्या और देवोलीना ने सभी घरवालों की क्लास लगाई, करणसे लेकर तेजस्वी और जय भानुशाली तक को उन्होंने आईना दिखाया..। सोमवार की शाम आप विस्तार से देख पाएंगे कि किसने किसको क्या कहा…

इतना ही नहीं, एक टास्क में सिंबा इतना भड़क गए कि उन्होंने उमर रियाज़ को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया, जिसके बाद उमर को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी. सिंबा का कहना था कि उमर ने उनकी मां को गाली दी थी. सिंबा की इस हरकत पर घरवालों ने सिंबा को काफ़ी डांट लगाई!

सिंबा ने उमर को टेररिस्ट तक कह डाला, एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें उमर इस बात का ज़िक्र करते दिख रहे हैं कि सिंबा ने कहा कि उमर शकल से आतंकवादी लगते हैं.

इतना सब होने के बाद ट्विटर पर सिंबा को अभी निकलो ट्रेंड करने लगा और फैंस मांग कर रहे हैं कि जिस तरह सिंबा ने शब्द इस्तेमाल किए हैं और उमर को पूल में धक्का मारकर हिंसा की है उसके बाद बिग बॉस को सिंबा पर एक्शन लेना चाहिए और उसे फ़ौरन बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए क्योंकि ऐसा व्यवहार और ऐसी बातें ना क़ाबिले बर्दाश्त हैं!

अब देखना है कि बिग बॉस और सलमान इस पर क्या स्टैंड लेते हैं!

Photo/video Courtesy: Instagram/Twitter/Colorstv

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की 10 महीने की नन्ही वामिका को रेप की धमकी… एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब… जानें क्या है पूरा मामला… (Anushka Sharma-Virat Kohli’s 10-Month-Old Daughter Vamika Receives Rape Threats, Actress Shares Cryptic Post, Deets Inside)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli