बिग बॉस हाउस में वैसे तो विशाल और तेजस्वी के बीच दोस्ती का रिश्ता नज़र आ रहा है, लेकिन तेजस्वी अपने दोस्त पर तब बुरी तरह भड़क गई जब उनको ये पता चला कि विशाल लड़कियों को माल कहकर बुलाता है. तेजस्वी को ये पता चलता है कि विशाल में ये शब्द शमिता के लिए इस्तेमाल किया था तो वो उनसे सवाल करती हैं, तब विशाल उनको बताते हैं कि ये शब्द तो वो नेहा और उनके यानी तेजस्वी के लिए भी यूज़ करते हैं.
ये सुन तेजा काफ़ी ग़ुस्सा होती हैं और उनसे कहती हैं कि ये बेहद आपत्तिजनक शब्द है किसी भी लड़की के लिए और इसका इस्तेमाल वो नहीं कर सकते. इस बातचीत के वक्त करण कुंद्रा भी वहां मौजूद थे और उन्होंने हल्के अंदाज़ में मज़ाक़ किया कि तेजस्वी उनकी माल हैं और विशाल उनका अपना माल नहीं कह सकते. ये सुन तेजस्वी करण को भी आड़े हाथों लेती हैं और उन दोनों को समझाती हैं कि तुम मेरे दोस्त जो और मैं तुम दोनों से प्यार करती हूं, ये शब्द किसी भी लड़की के लिए बेहद अपमानजनक है और मैं प्यार से समझा रही हूं, वर्ना मुझे ज़्यादा वक्त नहीं लगेगा अपना आपा खोने में.
इस पर विशाल वापस तेजा को सफ़ाई देते हैं कि ये शब्द इतना बुरा नहीं है और उन्होंने इसका इस्तेमाल ग़लत सोचकर नहीं किया, वैसे भी गाने बने हैं- तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त… इस पर तेजा भड़क जाती हैं कि तुम लकड़ी को चीज़ नहीं समझ सकते और वो गाने जब बने तब बने होंगे, तेजस्वी ने विशाल को कहा कि अब ये टॉपिक यहीं बंद कर दो और इस पर बहस मत करो. करण ने भी विशाल को कहा कि तेजस्वी की बात अपनी जगह सही है.
इससे पहले भी विशाल ने राकेश बापट के लिए कहा था शमिता को लेकर कि क्या लंबा हाथ मारा है और प्रेस कॉन्फ़्रेन्स टास्क के दौरान जब ये बात बाहर आई तब शमिता ने पूछा कि हाथ मारने का क्या मतलब होता है तब विशाल ne कहा कि उनकी भाषा भले ही ऐसी है लेकिन इसके पीछे कोई ग़लत इरादा नहीं है… अगर किसी को बुरा लगा हो तो हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बॉलीवूडचे पॉवर कपल दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंग यांच्या घरी ८ सप्टेंबर रोजी बाळाचे आगमन…
ज्या चित्रपटाची प्रेक्षक आतुरतेने वाट पाहात आहेत, त्या झी स्टुडिओज आणि नाडियाडवाला ग्रँडसन एंटरटेनमेंट प्रस्तुत…
बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर…
रणबीर कपूरच्या ॲनिमल या चित्रपटाने अभिनेत्री तृप्ती डिमरीला स्टार बनवले आहे. या चित्रपटात तृप्ती आणि…
हाल ही में 'पेरिस फैशन वीक 2024' (Paris Fashion Week 2024) में शामिल होने के…
अभिषेक मेरूकर दिग्दर्शित 'लाईक आणि सबस्क्राईब'च्या रहस्यमयी टिझरने प्रेक्षकांच्या मनात उत्कंठा निर्माण केली असून सोशल…