Entertainment

बिग बॉस 13ः अरहान का खुलासा, रश्मि देसाई सड़क पर आ गई थीं, पारस ने कहा कि रश्मि को सब बताऊंगा ( Bigg Boss 13: ‘Rashami Desai road pe thi,’ says Arhaan Khan; Paras Chhabra threatens to tell her)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) दिन ब दिन और दिलचस्प होते जा रहा है. इस वीकएंड के वार में सलमान खान ने रश्मि देसाई को अरहान खान के पिछले रिश्ते की सच्चाई बताई थी. जब सलमान खान ने रश्मि देसाई को यह बताया कि अरहान ने पहले न सिर्फ शादी की थी, बल्कि उस रिलेशनशिप से उनका एक बच्चा भी है. इस खुलासे के बाद से ही रश्मि व अरहान के रिश्ते की चारों को चर्चा हो रही है. रश्मि देसाई को जब यह पता चला तो वो बिल्कुल टूट सी गईं और सबके सामने रोने लगीं, फिर रश्मि को संभालने और उन्हें दिलासा देने के लिए सलमान बिग बॉस के घर के अंदर भी आए.

वैसे चीज़ें अभी भी काफी संवेदनशील हैं, ऐसे में अरहान ने रश्मि देसाई के बारे में कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है कि शायद इससे उनका रिश्ता खत्म ही हो जाए. आगे के एपिसोड के प्रीव्यू में अरहान शेफाली बग्गा से बात करते नज़र आए व रश्मि के जीवन के कठिन समय की बात करते दिखे. अरहान ने कहा कि रश्मि खत्म हो चुकी थी, रोड पर थी. वहां से यहां तक मैं उसे कैसे लेकर आया, ये मैं ही जानता हूं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा जो कि सीक्रेट रूम में हैं, वे अरहान की बातें सुन रहे हैं. इस पर जहां सिद्धार्थ रश्मि की बात करते हैं, वहीं पारस कहते हैं कि मैं यह बात अंदर जाकर रश्मि को बताऊंगा.

इससे पहले एक इंटरव्यू में घर के अंदर दोबारा जाने से पहले यह पूछे जाने पर कि वे घर में फिर से घुसने के लिए रश्मि के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका उत्तर देते  हुए अरहान ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे काम के लिए किसी का नाम इस्तेमाल करने की कोई ज़रूरत नहीं है. यह सही है कि घर से निकलने के बाद मैंने रश्मि के प्रति अपनी फीलिंग के बारे में बात करना शुरू किया, लेकिन मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं था. बिग बॉस के घर के अंदर उसने मेरा बहुत ख्याल रखा, इसलिए मेरे मन में उसके प्रति ऐसी फीलिंग डेवलप हुई. मैं जब घर से निकल रहा तो वो बहुत रो रही थी और उसने मेरे कान में कहा था कि वो मुझसे प्यार करती है. घर से निकलने के बाद मैं उसे बहुत मिस कर रहा था. मैं अपनी दोस्ती को नए मुकाम पर पहुंचाना चाहता हूं. मैं अभी इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं इस रिलेशनशिप को थोड़ा टाइम देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ेंः HBD दीया मिर्ज़ाः जानिए दीया के बारे में कुछ अनकही बातें ( Happy Birthday Dia Mirza)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli