आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) का जन्मदिन है. वे अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. दीया ने अपने करियर की शुरुआत रहना है तेरे दिल में फिल्म से की थी और उस फिल्म में उनकी खूबसूरती देखकर सभी उनके दीवाने हो गए थे. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
2. नौ साल की उम्र में पिता की मृत्यु के बाद सौतेले पिता अहमद मिर्जा के साथ रहीं और उन्हीं का उपनाम जोड़ा. कुछ साल पहले उन्होंने अपने पिता फैंक हैंडरिच का नाम भी जोड़ा. जिसके बाद दीया मिर्जा हैंडरिच हो गईं.
3. दीया ने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टी मीडिया कम्पनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर की. कई सारे एड्स के लिए भी काम किया, जिसमें ‘लिप्टन टी’, ‘इमामी प्रमुख हैं. लेकिन मॉडलिंग और नौकरी के चलते पढ़ाई पूरी नही कर सकीं.
4. साल 2000 में ‘मिस एशिया पेसेफिक’ जीतने के साथ ही दिया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला. 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता. ये खिताब उस साल प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ ही जीता था.
5. दीया को कुकिंग का बहुत शौक है.
6. कई सारे सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर एक्टिव रहती है. आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एचआईवी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मिलकर आवाज उठाती आई हैं. आज भी पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम करती हैं.
7. लेकिन कई बार सामाजिक सेवा के चलते लोगों के निशान पर रहीं. नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए खड़ी हुई तो बीजेपी के निशाने पर रहीं .सरदार सरोवर बांध के मुुद्दे पर आमिर के साथ मार्च किया जिसकी वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आईं.
8. इस साल उन्होंने 5 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया. साहिल सांगा की शादी 2014 में हुई. साहिल और दीया की शादी आर्य समाज में हुई थी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…