मर्यादाः लेकिन कब तक?, दिया और बाती हम, वो अपना सा जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) पिछले कुछ समय से अपने तलाक के कारण सुर्खियों में थी. रिद्धि ने सात साल की शादी के बाद अपने पति राकेश बापट से तलाक़ से लिया है. अब सुनने में आ रहा है कि वे बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में बातौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकती हैं.. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि लेकिन सुनने में आ रहा है कि इस सीज़न में रिद्धि के अलावा अभिनेता राजपाल यादव, जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांशु कोहली और ये हैं मोहब्बतें फेम करण पटेल भी बिग बॉस 13 में शामिल हो सकते हैं. खबर तो यह भी है कि हाल ही में बॉलीवुड से नाता तोड़नेवाली ज़ायरा वसीम भी सलमान खान के शो में दिख सकती हैं. शो के मेकर्स के अनुसार, इस बार शो के फॉर्मेट में थोड़े बदलाव किए गए हैं.
इस बार शो में कोई कॉमनर नहीं होगा. असल में पिछले साल बिग बॉस 12 में शो की टीआरपी काफी नीचे चली गई थी इसलिए इस साल मेकर्स ने शो को बदलाव करने का फैसला किया है. इस बाद शो का सेटअप लोनावाला की बजाय गोरेगांव में ही होगा.
एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, बिग बॉस 13 का प्रसारण 29 सितंबर से शुरू होगा. चूंकि आमतौर पर एक सीज़न 15 हफ़्तों का होता है. इसलिए 12 जनवरी 2020 के आस-पास खत्म हो जाएगा.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…