Entertainment

बिग बॉस 13ः कौन है इस सीज़न का सबसे बड़ा खिलाड़ी? कमेंट करें (Bigg Boss 13: Who do you think was the biggest gamer of this season?)

आज टीवी के सबसे चर्चित व विवादित शो बिग बॉस 13 का फिनाले है. लगभग साढ़े चार महीने के लंबे सफर के बाद हमें आज अपना विनर मिल जाएगा . यह सीज़न अब तक का सबसे टेढ़ा सीज़न साबित हुआ है. इस सीज़न में पहले दिन से ही हमें झगड़े देखने को मिल रहे हैं और टास्क के दौरान भी घरवाले इतना उन्माद दिखाते थे कि ज़्यादातर टास्क को रद्द करना पड़ता था. इस घर में सदस्यों के बीच का समीकरण भी हर वक्त बदलता रहता है. दोस्त देखते ही देखते दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन दोस्त. यह सीज़न विवादों के कारण हमेशा सोशल मीडिया पर छाया रहा है और इन्हीं कारणों से शो को खूब पसंद भी किया गया. इतना ही नहीं, यह सीजन अब तक का सबसे सफल शो भी बन गया.  शो के दौरान मेकर्स कुछ न कुछ बदलाव करते रहे और जिसके कारण शो लगातार दिलचस्प बना रहा. इस सीजन के कंटेस्टेंट्स भी बहुत स्मार्ट निकले और हमें इस सीज़न में कुछ दिलचस्प व शातिर प्लानिंग व प्लॉटिंग भी देखने को मिली. अब शो में 6 फाइनलिस्ट बचे हुए हैं और फैन्स पर विजेता का नाम सुनने के लिए बेकरार हैं.

इस शो में बहुत से शातिर खिलाड़ी हैं और हमने सोचा कि क्यों न आप लोगों से यह जानने की कोशिश की जाए कि आपके अनुसार सबसे स्मार्ट प्लेयर कौन हैं. इस शो में आसिम रियाज एक अनजान चेहरे के रूप में शामिल हुए थे,लेकिन अपनी स्मार्टनेस और जबर्दस्त गेमप्लान के कारण वे खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
सिद्धार्थ इस सीजन के सबसे समझदार व स्मार्ट खिलाड़ी माने जा रहे हैं. उन्हें गेम की अच्छी समझ है और उन्हें यह भी पता है कि कब कौन-सी चाल चलनी है? उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को अपने इशारों पर नचवाना भी आता है. जहां तक पारस छाबड़ा का सवाल है तो उन्हें मास्टरमाइंड कहना गलत नहीं होगा. वे ग्रुप्स तोड़ने और टास्क रद्द करवाने में माहिर हैं. शहनाज इंटरटेंमेंट क्वीन बनकर उभरी हैं. उन्होंने अपने बबली नेचर के कारण दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बना ली है. शो के शुरुआत में रश्मि देसाई थोड़ी खोई दिख रही थीं, लेकिन अब वे पूरी तरह गेम में हैं और आरती सिंह को भी पूरी तरह नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता. जब शो में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पड़े हुए हैं. अब ऐसे में इस खिलाड़ी के फैन्स अपने चेहते को ट्रॉफी के साथ देखने का मौका मिलेगा और किसे मायूसी हाथ लगेगी? यह जानना दिलचस्प होगा. इस बारे में आप अपनी राय हमें दीजिए और बताइए कि बिग बॉस 13 का खिताब जीतने का सौभाग्य किसे मिलेगा और क्यों?

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13: हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के लिए ख़रीदा स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की शुभकामनाएं (Bigg Boss 13: Himanshi Khurana Buy Special Birthday Gift For Rashmi Desai)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli