Categories: TVEntertainment

Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला पर हिंसात्मक मैसेज भेजने के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ShamelessKavita, फैन्स ने लगाई कविता कौशिक को फटकार (Bigg Boss 14: Kavita Kaushik Allegations on Abhinav Shukla of Sending Violent Messages, #ShamelessKavita Trends on Social Media)

‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं, शुक्रवार को ‘बिग बॉस 14’ का एपिसोड काफी मज़ेदार रहा और अब शनिवार को वीकेंड का वार में अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक का एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक और उनके पति से जबरदस्त आमना-सामना होने वाला है. दरअसल, कविता कौशिक कई दिनों से एक्टर अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रूबीना दिलैक के पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं, लेकिन वीकेंड का वार में उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगने वाली है. बिग बॉस वीकेंड का वार प्रोमो में जहां कविता कौशिक अभिनव पर अश्लील और हिंसात्मक मैसेज भेजने का आरोप लगाती दिख रही हैं तो वहीं उनके आरोपों को लेकर अभिनव पलटवार करते दिख रहे हैं और कविता को कोर्ट में ले जाने की धमकी देते हैं.

अभिनव पर कविता कौशिक द्वारा हिंसात्मक मैसेजे भेजे जाने का आरोप लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर #ShamelessKavita ट्रेंड कर रहा है और फैन्स कविता कौशिक को जमकर फटकार लगा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स ने कहा है कि चीप पब्लिसिटी के लिए इतना डेस्पिरेशन. बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ वीकेंड का वार के प्रोमों में कविता को अभिनव पर आरोप लगाते देख यूजर्स ने कविता पर पब्लिसिटी पाने के लिए चीप स्टंट करने का आरोप लगाया है. . यह भी पढ़ें: Big Boss 14: कविता कौशिक ने रूबीना दिलैक को दी धमकी, फिर झगड़े के बाद निकलीं घर से बाहर (Big Boss 14: Kavita Kaushik Threatens Rubina Dilaik And Walkout From The House After Ugly Fight)

सोशल मीडिया पर #ShamelessKavita हुआ ट्रेंड

मैं सभी लड़कियों से पूछना चाहता हूं कि अगर कोई भी व्यक्ति हिंसक संदेश भेजता है तो क्या आप उसे गले लगाएंगे? या आप उससे डरेंगे और दूर रहेंगे या फिर उससे सही से लड़ेंगे.
ShamelessKavita गटर माउथ… हम जानते हैं कि कौन सही है, कौन गलत है… कौन पब्लिसिटी के लिए क्या कर रहा है पता है. हम पब्लिक है और ये सब जानती है. रुबी रो मत.
चीप पब्लिसिटी के लिए इतना डेस्परेशन… अभिनव शुक्ला आप एक जेंटलमैन हैं और हमें आप पर भरोसा है.
आप कैसे अभिनव पर झूठे आरोप लगा सकती हैं? आपने कहा था कि आपको वे बहुत पसंद हैं और आप उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं. वो आपके अच्छे दोस्त हैं और ऐसे आरोप…

दरअसल, पिछले दिनों कविता ने अभिनव पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाए थे और कविता के पति ने इसमें उनका साथ दिया था. एक बार फिर कविता वीकेंड का वार में यह बात नेशनल टीवी पर कहने वाली हैं. हाल ही में विकास गुप्ता ने अभिनव को बताया था कि कविता और उनके पति ने अभिनव पर आरोप लगाए हैं. इसके बाद अभिनव इस बात को अपनी पत्नी रूबीना से शेयर करते हैं. जिस पर वह बदला लेने की बात कहती हैं.

वीकेंड का वार के प्रोमो में देखा जा सकता है कि रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास से आमना-सामना होता है. कविता अभिनव पर आरोप लगाती हैं कि नशे की हालत में अभिनव ने उन्हें हिंसात्मक मैसेज भेजे थे, जबकि उनके पति रोनित भी अभिनव के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी देते हैं. जिसके बाद अभिनव कविता को खरी-खोटी सुनाते हुए मैसेजेस दिखाने को कहते हैं. इसके साथ ही इस मामले को कानूनी तौर पर सुलझाने की चेतावनी देते हैं.

बिग बॉस 14 वीकेंड का वार

इन दोनों कपल्स के बीच रूबीना और कविता की लड़ाई को लेकर भी बहस होती है. देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सलमान खान को उनकी क्लास लगानी पड़ जाती है. इस प्रोमो में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चारों को बीच में टोकते हुए सलमान कहते हैं कि आप लोगों ने इसे खिलवाड़ बना रखा है. इस दौरान रूबीना की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: Big Boss 14: अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की होगी शो में वापसी? (Will Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni Re-Enter The Show?)

गौरतलब है कि हाल ही में रूबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सामने आया था, जिसमें ये दोनों बिग बॉस के घर में लड़ती हुई नज़र आ रही थीं. कविता रूबीना को धमकी देते हुए कहती हैं कि घर से बाहर मिल फिर बताऊंगी, जिसके बाद रूबीना का पारा भी चढ़ जाता है और वह कहती हैं कि हिम्मत है तो यहीं बात करो. देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी जंग बढ़ जाती है और कविता रूबीना को थप्पड़ मारने के धमकी देकर घर से बाहर निकल जाती हैं.

बहरहाल, वीकेंड का वार में इन दोनों कपल्स के बीच की लड़ाई का क्या नतीजा निकलता है और सलमान खान कैसे घरवालों की क्लास लगाते हैं, यह जानने के लिए दर्शक बेताब हैं. हालांकि दोनों कपल्स की लड़ाई का जो भी नतीजा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उससे पहले ही कविता कौशिक की क्लास लगा दी है और अभिनव पर आरोप लगाने के लिए उन्हें जमकर लताड़ा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024
© Merisaheli