Categories: TVEntertainment

बिग बॉस 14: टास्क में बौखलाई कविता कौशिक ने एजाज़ खान की इतनी निजी बातें कहीं कि घरवाले और टीवी सेलेब भी बोल उठे, यह बहुत चीप है! (Bigg Boss 14: Kavita Kaushik Reveals Personal Details About Eijaz Khan, Housemates Call Her Cheap)

बिग बॉस में इन दिनों दो चीज़ें सबसे ज़्यादा खबरों में हैं- एक एजाज़ और कविता का झगड़ा और दूसरा एजाज़ और पवित्रा का प्यार व नज़दीकियाँ!

जब कविता घर में आई थीं तब एजाज़ बेहद खुश हुए थे कि उनकी दोस्त आई है और उन्हें सपोर्ट मिलेगा लेकिन जब एजाज़ कैप्टन बनें तो कई छोटी छोटी बातों को लेकर कविता से उनकी अनबन होने लगी जिस पर कविता को इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने सारे दायरे तोड़ दिए और निजी बातों पर उतर आई.

कविता बार बार एजाज़ को कह रही थीं कि तुम कैप्टन बनकर पागल हो गए हो और तुमसे यह हज़म नहीं हो रहा. कविता बेहद ग़ुस्से में आ गई और कहने लगी कि तुम्हें छोटे बच्चे की तरह हमेशा पैंपरिंग चाहिए और मैंने वो किया भी तुम्हारे लिए लेकिन तुमको अक्ल ही नहीं है.

कविता यहीं नहीं रुकीं, वीकेंड के वार में वो सलमान के सामने एजाज़ से उलझ पड़ीं. एक टास्क था जिसमें घरवाले यह तय करेंगे कि उनके लिए एजाज़ और कविता में से कौन सा सदस्य ज़रूरी है और कौन सा ग़ैरज़रूरी! इसमें कविता को 6 लोगों ने ग़ैरज़रूरी बताया और एजाज़ को 4 लोगों ने! बस फिर क्या था, कविता बिफर गई और बोलने लगी कि एजाज़ कोई मेरा दोस्त नहीं नहीं है, ये बस मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है आगे बढ़ने के लिए. मैंने इसके साथ बस पांच दिन काम किया है और पता नहीं ये बंदा अपने निजी रिश्तों के साथ क्या तालमेल रखता है.

कविता ने कहा मैं बस इस आदमी से सिर्फ़ तीन बार मिली हूं और मैंने इसके साथ एक बार भी बैठ के खाना तक नहीं खाया, इससे ज़्यादा तो सलमान सर मैं आपसे मिली हूं और मैं तो नहीं कहती फिरती के सलमान मेरे दोस्त हैं. इस आदमी ने मुझे पूछा कि क्या मैं तुम्हारा नाम प्रमोशन के लिए ले सकता हूं और मैंने हां कर दी!

मैंने इस पर दया दिखाई. लॉकडाउन के दौरान ये मुझे फ़ोन करके बोलता था कि मैं डिप्रेशन में हूं, खाना भी नहीं खा पाता खुद तो मैंने इसको एक हफ़्ते तक चिकन बना के दिया, क्योंकि हम मांगनेवालों को देते हैं तो ये तो फिर भी पहचान वाला था.

कविता इतनी छोटी बातें कहने लगी कि घरवालों से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कहा बस करो यह बहुत चीप है. यहां तक कि सलमान खान ने भी कुछ देर के लिए घर और भी स्टेज छोड़ दिया.

बाद में घरवाले आपस में कहते दिखे कि खाने की बात भला कौन करता है ऐसे. अगर किसी ने दोस्त समझकर अपनी परेशानी बताई तो आप नेशनल टीवी पर इस तरह उगल दोगे? यहां तक कि जो सदस्य एजाज़ के ख़िलाफ़ थे उनको भी कविता का यह बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया.

इस पर कविता कहती दिखी कि अगर उसे घर में निगेटिव दिखाया जा रहा है तो उसे यह घर छोड़ना है. बुरे दिखने से बेहतर है वो शो ही छोड़ दे!

इन तमाम तनाव व झगड़ों के बीच एक अच्छी बात यह हुई कि शहनाज़ गिल शो में गेस्ट बनकर आई और एजाज़ व पवित्रा को रोमांटिक डेट का तोहफ़ा दे गईं!

कविता के इस व्यवहार से सिर्फ़ घरवाले ही नहीं टीवी सेलेब भी दुखी नज़र आए और उन्होंने ट्वीट करके एजाज़ को सपोर्ट किया

आशिका गरोडिया से लेकर कश्मीर शाह तक सबने एजाज़ को समर्थन दिया.

यहां तक कि आम लोगों को भी कविता का यह व्यवहार रास नहीं आया!

यह भी पढ़ें: नागिन बनी सुरभि चंदना को लाल जोड़े में देख एक्टर नकुल मेहता कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए और फैंस ने बना डाली दोनों की जोड़ी! (Naagin 5: Surbhi Chandna Dresses As Bride, Actor Nakuul Mehta Says- Time for Real Wedding!)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli