नागिन शो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है और नागिन बनी बानी यानी सुरभि चंदना भी रोल के साथ न्याय कर रही हैं. हाल ही में वो शो में दुल्हन के अवतार में नज़र आई. लाल जोड़े में सुरभि बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं और अपना यह लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. साथ ही कैप्शन भी दिया कि टीवी पर मैंने ना जाने कितनी शादियां की हैं, मुझे ही याद नहीं, लेकिन जब भी दुलहन की तरह तैयार होने का मौक़ा मिलता है तो मुझे अभी भी बहुत एक्साइटमेंट होता है. असली शादी में भगवान ही जाने क्या होगा!
फैंस उन्हें इस अवतार में देख काफ़ी खुश हुए और इसी बीच इश्कबाज में उनके को स्टार रहे नकुल मेहता ने कमेंट कर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. नकुल ने लिखा- अब असली शादी की बारी है.
नकुल के इस कमेंट से फैंस काफ़ी उत्साहित लगे और उन्होंने तो दोनों की ही जोड़ी बना डाली. फैंस ने कहा आप ही कर लो इनसे शादी, अच्छी जोड़ी है.
इससे पहले पर्पल साड़ी और ब्लैक गाउन में भी सुरभि के लुक को काफ़ी पसंद किया गया था.