Close

नागिन बनी सुरभि चंदना को लाल जोड़े में देख एक्टर नकुल मेहता कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए और फैंस ने बना डाली दोनों की जोड़ी! (Naagin 5: Surbhi Chandna Dresses As Bride, Actor Nakuul Mehta Says- Time for Real Wedding!)

नागिन शो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है और नागिन बनी बानी यानी सुरभि चंदना भी रोल के साथ न्याय कर रही हैं. हाल ही में वो शो में दुल्हन के अवतार में नज़र आई. लाल जोड़े में सुरभि बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं और अपना यह लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. साथ ही कैप्शन भी दिया कि टीवी पर मैंने ना जाने कितनी शादियां की हैं, मुझे ही याद नहीं, लेकिन जब भी दुलहन की तरह तैयार होने का मौक़ा मिलता है तो मुझे अभी भी बहुत एक्साइटमेंट होता है. असली शादी में भगवान ही जाने क्या होगा!
फैंस उन्हें इस अवतार में देख काफ़ी खुश हुए और इसी बीच इश्कबाज में उनके को स्टार रहे नकुल मेहता ने कमेंट कर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. नकुल ने लिखा- अब असली शादी की बारी है.

Surbhi Chandna

नकुल के इस कमेंट से फैंस काफ़ी उत्साहित लगे और उन्होंने तो दोनों की ही जोड़ी बना डाली. फैंस ने कहा आप ही कर लो इनसे शादी, अच्छी जोड़ी है.

Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna

इससे पहले पर्पल साड़ी और ब्लैक गाउन में भी सुरभि के लुक को काफ़ी पसंद किया गया था.

Surbhi Chandna
Surbhi Chandna

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की 9 डर्टी कैट फाइट्स, एक- दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं चाहतीं ये अभिनेत्रियां! (9 Dirtiest Cat Fights Of Bollywood Actresses)

Share this article