होस्ट सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' आए दिन अपने नए ट्विस्ट्स से दर्शकों को शो से जोड़ने की हर मुमकिन कोशिश…
होस्ट सलमान खान का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ आए दिन अपने नए ट्विस्ट्स से दर्शकों को शो से जोड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन होने वाले लड़ाई-झगड़ों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही शो में ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति रितेश ने एंट्री ली, जिसके बाद शो का रोमांच और बढ़ गया है. शो में राखी सावंत और उनके पति रितेश की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच झगड़ा होता दिख रहा है. दरअसल, बिग बॉस हाउस में राखी सावंत अपने पति रितेश को गेम स्ट्रैटेजी समझाने की कोशिश करती हैं तो उनके पति भड़क उठते हैं और गुस्से में आकर बोलते हैं कि वो उन्हें न सिखाएं.
दरअसल, कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच अनबन दिखाई गई है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- क्या राखी समझा पाएंगी रितेश को कंटेस्टेंट्स की गेम स्ट्रैटेजी? इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि बिग बॉस का यह एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. यह भी पढ़ेंं: करण कुंद्रा ने तेजस्वी से किया प्यार का इकरार, वायरल हो रहा रोमांटिक वीडियो (Karan Kundra Confesses Love To Tejashwi, Romantic Video Going Viral)
वीडियो में देखा जा सकता है कि देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी के पति रितेश से बात करती हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. रितेश से बात करते समय देवोलीना उनसे कहती है कि बिल्कुल, मैं शादी करना चाहती हूं… इस दौरान वो रोने लगती हैं, जिसे देखकर रितेश इमोशनल हो जाते हैं. दोनों के बातचीत के बाद एक अलग विजुअल में रितेश और राखी एक-दूसरे से बात करते हुए नज़र आते हैं. इस दौरान रितेश बताते हैं कि देवोलीना को रोते देख उन्हें बहुत बुरा लगा.
अपने पति की इस बात को सुनकर राखी उनसे कहती हैं कि वो देवोलीना के इमोशनल ब्रेकडाउन को गंभीरता से न लें. राखी अपने पति रितेश से कहती हैं कि वह रानी बन जाएगी और तुम नेगेटिव दिखोगे. जब ये लोग तुम्हे धोखा देंगे तब तुम अपना उदास चेहरा लेकर मेरे पास आओगे. राखी की बात सुनकर रितेश कहते हैं कि वो किसी भी गेम के लिए अपना व्यवहार नहीं बदल सकते, जिसके बाद राखी फिर उन्हें कहती हैं कि तुम्हे अभी तक गेम समझ नहीं आया? राखी जब गेम स्ट्रैटेजी समझाने की कोशिश करती हैं तो रितेश उन पर भड़क जाते हैं और गुस्से में कहते हैं कि कोई भी मुझे इमोशनल फूल बनाकर गेम नहीं जीत सकता.
रितेश की बात सुनकर राखी उनसे कहती हैं- लेकिन वो तुम्हारा फूल बना चुकी है, तुम्हे हर चीज़ प्लेट में सजी हुई मिली है, इसलिए तुम्हे इसकी कोई कदर नहीं है. राखी की बात सुनकर रितेश गुस्से में आ जाते हैं और वहां से जाने लगते हैं. हालांकि जाने से पहले वो राखी से कहते हैं कि तुम बस एक कंटेस्टेंट हो, मुझे सिखाने की ज़रूरत नहीं है. इतना ही नहीं वो राखी से यह तक कहते हैं कि तुम मेरे लिए कोई नहीं हो. इस प्रोमो को देखने के बाद इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि देवोलीना के कारण राखी और रितेश में जमकर तू-तू-मैं-मैं होने वाली है. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मि देसाई को दिलाई एक्स बॉयफ्रेंड की याद, तो एक्ट्रेस ने यूं निकाली दिल की भड़ास (Salman Khan Reminds Rashmi Desai Of Ex-Boyfriend, Then The Actress Vented Her Anger Like This)
गौरतलब है कि पिछले साल ‘बिग बॉस 14’ के दौरान यह अटकलें ज़ोरों पर थीं कि राखी सावंत के पति रितेश शो में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन वो पिछले सीज़न का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि इस साल राखी सावंत के पति न सिर्फ सबके सामने आए, बल्कि उन्होंने शो में हिस्सा भी लिया. राखी और उनके पति रितेश ने ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. कपल की एंट्री के बाद से शो का रोमांच पहले से ज्यादा बढ़ गया है.
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh-Deepika Padukone) को अब भी…
ये कौन-सा समाज है, जहां औरतों पर हो रहे ज़ुल्मों और अत्याचारों को रीतियों और…
एक ब्रा-नौ अलग-अलग तरीके… (One Bra, Nine Different Ways) जानें कि आप एक ही ब्रा को कैसे अलग-अलग नौ तरीकों से पहन सकती हैं. 9-वे ब्रा (The Nine way bra) है बेहद मॉडर्न और मल्टीटास्किंग, सिर्फ एक ब्रा के साथ आप कई ओकेज़न के लिए स्टाइलिंग कर सकती हैं. फ़ैमिली के साथकहीं बाहर जाना है या अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी अटेंड करनी हो, 9-वे ब्रा है बिलकुल राइट सिलेक्शन, जो है ज़िवामे कालेटेस्ट इनोवेशन. तो क्यों न इस फ़ेस्टिवल सीज़न अपने इनर वेयर को भी दें आप एक स्वीट-सेक्सी ट्विस्ट… 1. ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा: जब आपको जेंटल लिफ्ट की आवश्यकता हो, तो ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा आपके लिए परफेक्ट है, जो आपकेहर आउट फ़िट के साथ बिलकुल इनविज़िबल हो जाती है. ये चिक है और इसमें वो सब कुछ है जो आपको चाहिए. 2. क्रॉस बैक स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा: एजी लुक के मूड में हैं? क्रिस-क्रॉस आपके लिए है. रेसर-बैक को बालकनेट नेक के साथ फ्लॉन्ट करें, ये है क्रॉस-बैक स्ट्रैप्स में वायर्ड-ब्रा. 3. बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा…
* रँगा अम्बर नील वर्ण में सूरज ने छिटका अबीर गुलाल हरसिंगार से झरा रँग…
इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है.…
कटरीना कैफ बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर ऐक्ट्रेस में से एक हैं. कई बड़ी फिल्मों में…