Categories: FILMTVEntertainment

पैरेंट्स के कारण अरुणिता कांजीलाल ने छोड़ा पवनदीप राजन का साथ, म्यूज़िक वीडियो करने से भी किया इनकार (Arunita Kanjilal Left Pawandeep Rajan’s Side Due To Parents, Refused To Do Music Videos)

अरुणिता कांजीलाल (Aruneeta Kanjilal) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है. दरअसल पवनदीप राजन के आने वाले वीडियो से अरुणिता ने अपना नाम हटा लिया है. मतलब अगर आप फिर से दोनों को साथ देखने की ख्वाहिश लिए बैठे हैं, तो आपके उस ख्वाहिश पर पानी फिर गया है. खबरों की मानें तो अरुणिता ने अपने पैरेंट्स के कारण पवनदीप के साथ म्यूज़िक वीडियो में काम करने से इनकार कर दिया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अरुणिता कांजीलाल (Aruneeta Kanjilal) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) की जोड़ी ने ‘इंडियन आइडल 12’ में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. ऑडियंस को न सिर्फ इनका गाना पसंद आता था, बल्कि दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भाती रही. इसी वजह से दोनों का नाम भी साथ में जोड़ा जाने लगा. जब भी पवनदीप और अरुणिता साथ में गाना गाते थे छा जाते थे. यहां तक की फैंस ने दोनों का नाम प्यार से ‘अरुदीप’ रख दिया.

ये भी पढ़े: कपिल शर्मा ने अपने फैन की बेटी के लिए जो किया, वो हर किसी का दिल जीत रहा है (What Kapil Sharma Did For His Fan’s Daughter Is Winning Everyone’s Heart)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ खत्म होने के बाद भी अरुणिता और पवनदीप के लिए फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई. लोगों के इसी प्यार को देखते हुए दोनों ने साथ में कई इवेंट और म्यूज़िक वीडियोज भी किए. अब दोनों ने डायेक्टर राज सुरानी की म्यूजिक वीडियो भी साइन की थी. लेकिन अब अरुणिता ने पवनदीप के साथ वाले अपने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला कर लिया है. बताया जा रहा है कि अब पवनदीप के ऑपोजिट अरुणिता की जगह किसी और को साइन किया जाएगा.

ये भी पढ़े: आम लोगों के लिए सलमान खान खोलेंगे थियेटर चेन, जानें किन सुविधाओं से लैस होंगे उनके सिनेमाघर (Salman Khan Will Open Theater Chain For Common People, Know What Facilities Will Be Equipped With His Cinema Hall)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरुणिता की मां अरुणिता और पवनदीप के लिंकअप की खबरों से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं. बताया जा रहा है कि ‘इंडियन आइडल 12’ की शुरुआत से ही वो पवनदीप को नापंसद करते थे. जब मीडिया की ओर से ये जानने के लिए अरुणिता को फोन किया गया कि आखिर अरुणिता ने ये म्यूजिक सीरीज क्यों छोड़ी? तो पता चला कि उनका फोन बंद है. फिर बाद में जब वॉट्सऐपर पर कॉल किया गया तो अरुणिता की मां ने फोन रिसीव किया और काफी सख्त लहजे में कहा कि, “आप उसे डायरेक्टली कॉल नहीं कर सकते. उसके मैनेजर सूरज को कॉल करिए.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो अरुणिता के पैरेंट्स को पहले से ही पवनदीप से परेशानी थी, लेकिन जब डायरेक्टर राज सुरानी ने दोनों को लेकर 3 म्यूज़िक वीडियो साइन किया, तो अरुणिता के पापा ने उन्हें साफतौर पर कहा था कि पवनदीप और अरुणिता के बीच किसी तरह का कोई इंटिमेट सीन ना हो. ऐसे में डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वीडियो शूट के दौरान वो सेट पर मैजूद रहें.

रिपोर्ट्स की मानें तो अरुणिता के पैरेंट्स ने बाद में उनके लिए एक लड़की को मैनेजर के तौर पर अपॉइंट भी किया था. जब पवनदीप और अरुणिता का पहला म्यूज़िक वीडियो शूट हुआ तो वो मैनेजर सेट पर अरुणिता के साथ मौजूद रही थीं. लेकिन जब दूसरा वीडियो करने की बारी आई तो अरुणिता ने उसे करने से साफतौर पर इनकार कर दिया. जबकि दूसरे वीडियो की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी.

ये भी पढ़े: #happybirthday रातों-रात सिंगिग स्टार बन गए थे उदित नारायण, काफी स्ट्रगल के बाद मिला था ये सुपरहिट गाना (#HBD Udit Narayan Became A Singing Star Overnight, Got This Superhit Song After A Lot Of Struggle)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कहा जा रहा है कि राज सुरानी अरुणिता से पूछते रहे कि आखिर उसने ये सीरीज करने से मना क्यों किया, पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. लेकिन बाद में बोली कि उनकी फैमिली नहीं चाहती कि वो ये म्यूज़िक सीरीज करे. हालांकि बाद में फिर बोली कि, “ओके, सोच के बताती हूं.”

ये भी पढ़े: इस सुपरस्टार के लिए धड़कता है एकता कपूर का दिल, पहली बार उठा राज से पर्दा (Ekta Kapoor’s Heart Beats For This Superstar, The Curtain Lifted For The First Time)

वैसे अब खबरों की मानें तो डायरेक्टर राज सुरानी ने म्यूज़िक वीडियो सीरीज में अरुणिता की जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को साइन कर लिया है और बहुत जल्द इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी. खबर है कि अरुणिता के इस तरह बीच में ही प्रोजेक्ट को करने से इनकार करने की वजह से राज सुरानी काफी नाराज़ हैं. उनका कहना है कि, “अगर अरुणिता को परफॉर्म नहीं करना था तो फिर उन्होंने विदेश में शोज क्यों किए? ऐसा लगता है कि ये उनकी फैमिली का फैसला था कि वो उन वीडियोड में एक्ट न करें. बस जो कहना था मैंने कह दिया है. मैं बहुत निराश हूं.”

Khushbu Singh

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli