बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी अब शादी करने का मन बना लिया है. गौहर खान ने अपने से 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ सगाई कर ली है. गौहर ने अपने फैन्स को ये खुशखबरी देने के लिए सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो शेयर करके उन्होंने फैन्स को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है. सगाई की तस्वीरें सामने आते ही गौहर के फैन्स और स्टार्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि गौहर खान ने जिससे सगाई की है, वो बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में हैं.
गौहर खान और जैद दरबार को बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे दी बधाइयां
गौहर और जैद की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें दिल खोलकर बधाइयां दी. सिंगर नेहा कक्कड़, जिनकी हाल ही में शादी हुई है, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. मंदना करीमी ने लिखा, ‘बधाई…’ इसी तरह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, बैडमिंटन प्लेयर सानिया नेहवाल ने भी दोनों को बधाई दी है.
इस दिन होगी गौहर और जैद की शादी
ख़बरों के अनुसार, गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को निकाह करेंगे. शादी के सभी फंक्शन मुंबई के एक होटल में आयोजित किए जाएंगे. गौहर और जैद के निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी. सगाई के बाद अब गौहर खान के फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…