Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड और टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने यूं मनाया करवा चौथ, तस्वीरों में देखें (Stunning Photos Of Bollywood And Tv-Actresses Celebrating Karwa-Chauth)

बुधवार  यानि कल 4  नवंबर को करवा चौथ था, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस ने इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से सेलेब्रेट किया. इस दौरान सेलेब्स ने दुल्हन की तरह तैयार होकर अलग-अलग लुक्स में फोटोज़ खिचवाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया. डालते हैं एक नज़र इन तस्वीरों में, देखते हैं कि बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने कैसे मनाया गया करवा चौथ का जश्न –

शिल्पा शेट्टी

करवा चौथ की पूजा करने के लिए शिल्पा शेट्टी हर साल सुनीता कपूर  के घर जाती हैं. इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने डिज़ाइनर  मसाबा गुप्ता की डिज़ाइनर रेड साड़ी  पहनी  थी. साथ में शिल्पा ने जड़ाऊ नेकपीस पहना था.

काजोल  

इस मौके पर काजोल ने प्लेन रेड साड़ी के साथ माथे पर बड़ी रेड बिंदी, हाथों में चूड़ियां और कुंदन का गोल्ड हार पहना था.  कोई हेयर स्टाइल न बनते हुए काजोल ने बालों को खुला रखा था.

नीलम कोठारी

करवा चौथ की पूजा के लिए हर साल नीलम कोठारी सुनीता कपूर के घर जाती हैं. इस मौके पर रेड एंड सिल्वर कलर का डिज़ाइनर सूट पहना था. मेकअप के नाम पर नीलम ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा है.

सुनीता कपूर

एवरग्रीन हीरो अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने घर पर करवा चौथ की पूजा आयोजित करती है. इस पूजा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस जाती है. इस साल भी करवा चौथ की पूजा में शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठरी सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुईं थी.

रवीना टंडन

इस करवा चौथ पर रवीना ने सुर्ख लाल और गोल्डन कलर का गरारा सूट पहना था। कानों में झुमके, माथे पर बिंदी और मांगटीका, बालों में गजरा, लाल बिंदी लगाए हुए बहुत प्यारी लग रही थी.

बिपाशा बासु

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बासु ने भी अपने करवा चौथ की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में बिपाशा और उनके पति प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं.

नताशा दलाल

नताशा दलाल ने भी अपने मंगतेर वरु धवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. नताशा भी करवा चौथ की पूजा के लिए अपने होने वाली सास  लाली धवन के साथ सुनीता कपूर के घर गई थी.

अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता गर्ल अंकिता लोखंडे की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. रेड कलर की साड़ी पहने हुए इस लुक में अंकिता बहुत प्यारी लग रही थी.

युविका चौधरी


प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी को 2 साल हो गए हैं. इस साल भी युविका अपने पति प्रिंस के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इस अवसर पर प्रिंस और युविका ने मैचिंग के येलो कलर की ड्रेस पहनी है. इसकी तस्वीर प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और प्रिंस ने भी युविका के लिए चौथ का व्रत रखा था.

देबिना बनर्जी

देबिना बनर्जी ने भी पति गुरमीत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर व्रत खोले की तस्वीरें शेयर कीं हैं.

काम्या पंजाबी

काम्या पंजाबी ने पिछले साल शलभ डांग से शादी की थी. यह उनका पहला करवा चौथ था. पति के इस खास अवसर को सेलेब्रेट करने की तस्वीरें स्केल मीडिया पर शेयर की हैं. काम्या ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूजा के बाद शलभ उन्हें पानी पिला नज़र आ रहे हैं.

किश्वर मर्चेंट


किश्वर ने इस बार करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं

शेफाली जरीवाला

शेफाली ने भी अपने पति पराग त्यागी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, जिसकी फोटो उन्होंने इंटरनेट पर शेयर की है.

और भी पढ़ें: टीवी की इन एक्ट्रेसेस पर छाई फेस्टिवल की खुमारी, अपने फेस्टिव लुक से बनाया फैंस को दीवाना (Stunning Festive Looks Of Tv Actresses)

Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli