Bigg Boss OTT 2: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ धमाल मचा रहा है. इस शो में कई नामी चेहरे नज़र आ रहे हैं, जो अपने-अपने गेम से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. इसी शो में भोजपुरी की जानी मानी अदाकारा मनीषा रानी भी नज़र आ रही हैं, जो अपनी हर अदा से जनता को काफी इंप्रेस कर रही हैं. हालांकि मनीषा रानी से पहले भी भोजपुरी के कई सितारे ‘बिग बॉस’ के घर में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नज़र आ चुके हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.
मनीषा रानी
बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. मनीषा रानी इन दिन ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नज़र आ रही हैं. चाहे शो में पूजा भट्ट से लड़ाई हो या फिर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव से दोस्ती, रानी अपने गेम से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचे हुए हैं.
मोनालिसा
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा को ‘बिग बॉस 10’ में देखा गया था. इस शो में मनु पंजाबी के साथ मोनालिसा की दोस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि बिग बॉस के घर में 97 दिन रहने के बाद वो इस रियलिटी शो से बाहर हो गई थीं. भोजपुरी फिल्मों के अलावा मोनालिसा टीवी के कई सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं.
रवि किशन
भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर रवि किशन भी टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नज़र आ चुके हैं. रवि किशन शो के पहले सीज़न में बतौर केंटेस्टेंट नज़र आए थे. शो में उनको दर्शकों ने काफी पसंद किया था और एक्टर ने भी एक शो में बताया था कि कैसे बिग बॉस के कराण उनकी लाइफ काफी बदल गई.
दिनेश लाल यादव
भोजपुरी फिल्मों के निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव भी बिग बॉस के घर में धमाल मचा चुके हैं. एक्टर को ‘बिग बॉस 6’ में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था. उन्होंने राखी सावंत के साथ शो में एंट्री ली थी और उनके अलावा इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू, आरजे सूर्या जैसे कई अन्य सेलेब्स नज़र आए थे.
मनोज तिवारी
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी को भी देखा जा चुका है. शो में उनकी और डॉली बिंद्रा के बीच हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ‘बिग बॉस सीज़न 4’ में मनोज तिवारी और डॉली बिंद्रा की वायरल लड़ाई के लिए जाना जाता है, जो आज भी फैन्स नहीं भूले हैं.
शादी के 4 साल बाद नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने…
एक ऐसा दौर था जब रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) को देखने के…
बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…
टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…
बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज…
पाच वर्ष प्रेक्षकांच्या मनावर अधिराज्य गाजवणारी महाराष्ट्राची लोकप्रिय मालिका आई कुठे काय करते लवकरच प्रेक्षकांचा…