बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु (Bipasha Basu) आज अपनी शादी (Wedding) की तीसरी सालगिरह (Anniversary) मना रही हैं. इस दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए बिपाशा अपने पति (Husband) करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के संग लंदन पहुंच गई हैं, जहां पर वे शादी की सालगिरह के साथ साथ अपना वेकेशन भी खूब इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने पति करण सिंह ग्रोवर को तीसरी मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दीं. बिपाशा बासु ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें करण और बिपाशा एक दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए कप केक काटते नजर आए. इस वीडियो पर बिपाशा ने कैप्शन दिया कि सेलिब्रेटिंग योर लव...
इस अवसर पर बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर ने शादी ने अपनी शादी के कुछ अवसीन वीडियो पर पिक्स शेयर किए. एक वीडियो पोस्ट करते हुए बिपाशा ने लिखा कि अपनी शादी के बाद करीबी रिश्तेदारों, घरवालों और अजनबियों जिससे भी मिली, सबने यही कहा कि उन्होंने अब तक मुझसे ज़्यादा खुश दुल्हन नहीं देखा. उस दिन से लेकर आज तक मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट का कारण तुम हो. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह हमारी शादी की तीसरी सालगिरह है. मुझे प्यार करने के लिए थैंक्यू…तुम मेरे लिए बेहद अनमोल हो.
वहीं करण सिंह ग्रोवर ने शादी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि तुम्हें थैक्स बोलने के लिए इतना सबकुछ है कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से करूं. सबसे पहले मुझसे शादी के लिए हां करने के लिए थैंक्स, मेरा आधार स्तंभ बनने के लिए थैंक्स, मुझपर विश्वास करने के लिए थैंक्स, मुझे हमेशा ऊपर उठाने के लिए थैंक्स, मेरे लिए रात में जगकर इंतजार करने के लिए थैंक्स, मेरी ज़िंदगी आसान बनाने के लिए थैंक्स. मेरे सोचने से पहले चीज़ें करने के लिए थैंक्स, मेरी ज़िंदगी व्यवस्थित करने के लिए थैंक्स, सच्चा प्यार दिखाने के लिए थैंक्स, हमारे फ्रीज़िंग रूम में हुडी पहनकर सोने के लिए थैंक्स ताकि मुझे परेशानी न हो..मुझसे शादी करने के लिए थैंक्स, मेरे लिए और भी कई अनगिनत चीज़ें करने के लिए थैंक्स….
आपको याद दिला दें कि बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी रचा ली थी. बिपाशा की करण से पहली मुलाकात फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी. यहां पर इन दोनों के प्यार शुरूआत हुई. बिपाशा से शादी करने से पहले करण दो बार और शादी के बंधन में बंध चुके थे. करण ने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे कर बिपाशा से शादी कर ली थी. जबकि करण ग्रोवर से शादी रचाने से पहले करण ग्रोवर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी टली, जानिए क्यों? (Priyanka Chopra’s Brother Siddharth’s Wedding Postponed)
'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…
पिता सलीम खान (Father Salim khan) को मिली धमकी (Threats ) के बाद 'टाइगर जिंदा…
गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल…
अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…