Entertainment

बिपाशा बसु ने शेयर किया बेटी देवी का दादा-दादी के साथ अब तक का सबसे क्यूट वीडियो, बिपाशा की लाडली कभी अपने दादा की दाढ़ी खींचती तो कभी दादी के मस्ती करती आईं नज़र (Bipasha Shares Cutest Video Of Daughter With Her Dada-Dadi, Devi Can Be Seen Playing With Her Grand parents, Fans Call It Priceless Moment)

बी-टाउन के लविंग कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जब से प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं, तब से वही उनकी दुनिया बन गई है. अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम उन्होंने देवी (Bipasha Basu-Karan Singh Grover’s daughter Devi) रखा है और इन दिनों अपनी लाडली संग पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल अपनी बेटी की परवरिश पर खूब ध्यान दे रहा है और उसकी हर खुशी का ख्याल रख रहा है. बिपाशा अक्सर ही बेटी देवी के क्यूट फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. एक बार फिर बिपाशा ने अपनी लाडली की एक बेहद एडोरेबल वीडियो (Bipasha Basu sharws adorable video of Devi) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो नेटीजन्स का दिल जीत रही है.

बिपाशा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी नन्हीं प्रिंसेस करण सिंह ग्रोवर के माता पिता यानी अपने दादा दादी के साथ नज़र आ रही हैं. ये वीडियो बिपाशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. बिपाशा ने लिखा है- अपने दादा दादी के लिए देवी का प्यार.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिपाशा करण की लाडली अपने दादा की गोद में नज़र आ रही है और उनके साथ खूब शरारत व मस्ती कर रही है. कभी वो दादा की दाढ़ी मूंछ खींचने की कोशिश करती है तो कभी उनके चेहरे को छूती है. कभी कूद कर दादी की गोदी में चली आती है, कभी दादा की गोद में जाने को मचलने लगती है. देवी के दादा दादी भी उस पर खूब प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. पोती की इन शरारतों पर दादा दादी निहाल हुए जा रहे हैं.

इस वीडियो को नेटीजन्स इंटरनेट का क्यूटेस्ट वीडियो कह रहे हैं और देवी की प्यारी सी मस्तियों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट करके देवी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं और हार्ट इमोजी पोस्ट करके देवी पर प्यार बरसा रहे हैं.

12 नवंबर 2022 को जन्मीं बिपाशा बसु की बेटी 7 महीने की हो चुकी हैं. हाल ही में कपल ने बंगाली रीति रिवाज़ के साथ देवी का अन्न प्राशन संस्कार किया था, जिसका वीडियो बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इससे पहले एक वीडियो शेयर करके बिपाशा ने देवी के डाक नाम यानी निक नेम का खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने देवी का डाक नाम मिष्टी रखा है.

बता दें कि बिपाशा बसु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. शादी के बाद वो एक्टिंग से लगभग दूर ही हैं. आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में देखा गया था. शादी के छः साल बाद वो मां बनी हैं. बेटी के जन्म को लेकर बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर दोनों ही बेहद खुश हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli