बी-टाउन के लविंग कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जब से प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं, तब से वही उनकी दुनिया बन गई है. अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम उन्होंने देवी (Bipasha Basu-Karan Singh Grover’s daughter Devi) रखा है और इन दिनों अपनी लाडली संग पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल अपनी बेटी की परवरिश पर खूब ध्यान दे रहा है और उसकी हर खुशी का ख्याल रख रहा है. बिपाशा अक्सर ही बेटी देवी के क्यूट फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. एक बार फिर बिपाशा ने अपनी लाडली की एक बेहद एडोरेबल वीडियो (Bipasha Basu sharws adorable video of Devi) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो नेटीजन्स का दिल जीत रही है.
बिपाशा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी नन्हीं प्रिंसेस करण सिंह ग्रोवर के माता पिता यानी अपने दादा दादी के साथ नज़र आ रही हैं. ये वीडियो बिपाशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. बिपाशा ने लिखा है- अपने दादा दादी के लिए देवी का प्यार.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिपाशा करण की लाडली अपने दादा की गोद में नज़र आ रही है और उनके साथ खूब शरारत व मस्ती कर रही है. कभी वो दादा की दाढ़ी मूंछ खींचने की कोशिश करती है तो कभी उनके चेहरे को छूती है. कभी कूद कर दादी की गोदी में चली आती है, कभी दादा की गोद में जाने को मचलने लगती है. देवी के दादा दादी भी उस पर खूब प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. पोती की इन शरारतों पर दादा दादी निहाल हुए जा रहे हैं.
इस वीडियो को नेटीजन्स इंटरनेट का क्यूटेस्ट वीडियो कह रहे हैं और देवी की प्यारी सी मस्तियों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट करके देवी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं और हार्ट इमोजी पोस्ट करके देवी पर प्यार बरसा रहे हैं.
12 नवंबर 2022 को जन्मीं बिपाशा बसु की बेटी 7 महीने की हो चुकी हैं. हाल ही में कपल ने बंगाली रीति रिवाज़ के साथ देवी का अन्न प्राशन संस्कार किया था, जिसका वीडियो बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इससे पहले एक वीडियो शेयर करके बिपाशा ने देवी के डाक नाम यानी निक नेम का खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने देवी का डाक नाम मिष्टी रखा है.
बता दें कि बिपाशा बसु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. शादी के बाद वो एक्टिंग से लगभग दूर ही हैं. आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में देखा गया था. शादी के छः साल बाद वो मां बनी हैं. बेटी के जन्म को लेकर बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर दोनों ही बेहद खुश हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…