चाहे आप उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहें या फिर बॉलीवुड की इटरनल ब्यूटी, श्रीदेवी हमारे यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी. आज स्वर्गीय श्रीदेवी (Late Sridevi) की 58वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर जाह्नवी कपूर ने अपनी मम्मा की एक प्यारी-सी पिक लगाकर उन्हें बर्थडे विश किया और लिखा हैप्पी बर्थडे मम्मा. आई लव यू..
इतनी कम उम्र में मां के चले जाने से जाह्नवी और खुशी के जीवन में अचानक एक खालीपन आ गया. हालांकि उनके पिता बोनी कपूर, सौतेले भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर ने उनके दुख को कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मां के चले जाने का दर्द हमेशा ही बना रहा. जाह्नवी अक्सर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करती रहती हैं. श्रीदेवी के जन्मदिन के अवसर पर फैशन डिज़ाइनर व श्रीदेवी के अच्छे दोस्त मनीष मल्होत्रा ने उनकी ख़ूबसूरत सी पिक शेयर करते हुए लिखा, मिस यू.
आपको याद दिला दें कि भारतीय सिनेमा की लेडी सुपरस्टार 24 फरवरी 2018 को दुबई के होटल के बाथरूम में मरी मिली थीं. पुलिस के अनुसार, डूबने के कारण उनकी मौत हो गई थी. जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर अभी भी इस सदमे से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाए हैं.
आपको बता दें कि 13 अगस्त, 1963 को श्रीदेवी का जन्म हुआ था. श्रीदेवी ने काफी छोटी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत और कमल हासन के साथ मिलकर उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी थी, जब वह 13 साल की थीं, तब उन्होंने ‘मूंदरू मुदिचू’ नामक एक फिल्म में मां का किरदार निभाया था. बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी 1985 से लेकर 1992 तक फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं श्रीदेवी जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में आई थीं, तो वह हिंदी नहीं बोल सकती थीं. उन्हें तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी आती थी. श्रीदेवी की आवाज दूसरे कलाकार डब करते थे. उन्होंने चांदनी फिल्म में पहली बार अपनी आवाज दी थी. चालबाज फिल्म का गाना ‘ना जाने कहां से आई है’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को तेज बुखार आ गया था. इसके बावजूद उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की थी. बीच में श्रीदेवी ने फिल्मों से काफी लंबा ब्रेक लिया था मगर 15 साल बाद उन्होंने फिल्म ‘इंग्लिश विंगलिश’ से धमाकेदार वापसी की. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था. एक्ट्रेस के रूप में उनकी अंतिम फिल्म मॉम थी. इस फिल्म के लिए उन्हें मरणोपरान्त नेशनल ऑर्वड मिला था.
मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…
विवादों से घिरी 'द केरला स्टोरी' को कई राज्यों में बैन किया गया, लेकिन उसके…
गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से फ़ेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा इन…
"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को…
जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर्स की बात आती है तो उनमें वर्सेटाइल एक्टर…