चाहे आप उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहें या फिर बॉलीवुड की इटरनल ब्यूटी, श्रीदेवी हमारे यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी. आज स्वर्गीय श्रीदेवी (Late Sridevi) की 58वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर जाह्नवी कपूर ने अपनी मम्मा की एक प्यारी-सी पिक लगाकर उन्हें बर्थडे विश किया और लिखा हैप्पी बर्थडे मम्मा. आई लव यू..
इतनी कम उम्र में मां के चले जाने से जाह्नवी और खुशी के जीवन में अचानक एक खालीपन आ गया. हालांकि उनके पिता बोनी कपूर, सौतेले भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर ने उनके दुख को कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मां के चले जाने का दर्द हमेशा ही बना रहा. जाह्नवी अक्सर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करती रहती हैं. श्रीदेवी के जन्मदिन के अवसर पर फैशन डिज़ाइनर व श्रीदेवी के अच्छे दोस्त मनीष मल्होत्रा ने उनकी ख़ूबसूरत सी पिक शेयर करते हुए लिखा, मिस यू.
आपको याद दिला दें कि भारतीय सिनेमा की लेडी सुपरस्टार 24 फरवरी 2018 को दुबई के होटल के बाथरूम में मरी मिली थीं. पुलिस के अनुसार, डूबने के कारण उनकी मौत हो गई थी. जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर अभी भी इस सदमे से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाए हैं.
आपको बता दें कि 13 अगस्त, 1963 को श्रीदेवी का जन्म हुआ था. श्रीदेवी ने काफी छोटी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत और कमल हासन के साथ मिलकर उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी थी, जब वह 13 साल की थीं, तब उन्होंने ‘मूंदरू मुदिचू’ नामक एक फिल्म में मां का किरदार निभाया था. बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी 1985 से लेकर 1992 तक फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं श्रीदेवी जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में आई थीं, तो वह हिंदी नहीं बोल सकती थीं. उन्हें तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी आती थी. श्रीदेवी की आवाज दूसरे कलाकार डब करते थे. उन्होंने चांदनी फिल्म में पहली बार अपनी आवाज दी थी. चालबाज फिल्म का गाना ‘ना जाने कहां से आई है’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को तेज बुखार आ गया था. इसके बावजूद उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की थी. बीच में श्रीदेवी ने फिल्मों से काफी लंबा ब्रेक लिया था मगर 15 साल बाद उन्होंने फिल्म ‘इंग्लिश विंगलिश’ से धमाकेदार वापसी की. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था. एक्ट्रेस के रूप में उनकी अंतिम फिल्म मॉम थी. इस फिल्म के लिए उन्हें मरणोपरान्त नेशनल ऑर्वड मिला था.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…