मेरे प्रभु!
मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना,
ग़ैरों को गले न लगा सकूं,
इतनी रुखाई कभी मत देना.
कविता की चंद लाइनें अपने आप कह जाती हैं कि ये किसी महान हस्ती द्वारा रचित हैं. ख़ुद लाइनें भी गौरवांन्वित हो उठती हैं, जब अटल जैसा कोई उन्हें पन्नों पर स्याही से उकेरता है. जी हां, कविता की ये चंद लाइनें हम आपके लिए लाए हैं. अपनी कविता की लाइन की ही तरह एक अद्भुत और अटल व्यक्तिव के धनी अटल बिहारी वाजपेयी जी को मेरी सहेली की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आइए, आज के इस स्पेशल डे पर जानते हैं अटल जी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो शायद ही आप जानते हों.
* 15 साल की उम्र में ही अटजी आरएसएस के फॉलोअर बन गए थे. ऐसे में वो वहां खाकी की हाफ पैंट पहनकर जाते थे. यह बात 1939 के आसपास की है. उस समय उनके पिता सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे, इसलिए अटलजी का वो खाकी पैंट पहनकर बाहर निकलना उनके पिता की जॉब के लिए नुक़सानदायक साबित हो सकता था, इसलिए उनकी बहन उनकी उस पैंट को कभी घर के बाहर, तो कभी घर में ही कहीं फेंक देती थीं.
* फैमिली और कुछ ख़ास दोस्त अटलजी को बापजी कहकर बुलाते हैं.
* वाजपेयी पहले भारतीय प्रधानंत्री हैं, जिन्होंने यूएन में पहली बार हिंदी में भाषण दिया.
* अच्छे इंसान होने के साथ-साथ वाजपेयी एक उम्दा कवि भी हैं.
* कानपुर के डीएवी लॉ कॉलेज में अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता एक-साथ क़ानून की पढ़ाई किए. दोनों ने हॉस्टल का कमरा भी शेयर किया.
श्वेता सिंह
मुंबई के ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के सीजन 2 का फाइनल मैच…
इलियाना डिक्रूज (Iliyana Dcruz) अपने फैंस और चाहने वालों को न्यू ईयर के समय एक…
Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…
जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…
२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…
२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…