Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में लगभग 3 महीने बाद मिली जमानत (Bollywood Actress Rhea Chakraborty’s Brother Showik Chakraborty Gets Bail After About 3 Months In Drug Case)

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में लगभग 3 महीने बाद जमानत मिल गई गई है. शौविक चक्रवर्ती को विशेष एनडीपीएस अदालत ने जमानत दी है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया और शौविक को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार किया था.

कुछ हफ्ते पहले शौविक ने मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एक जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि उन्हें किसी भी ड्रग्स के कब्जे में नहीं पाया गया था और ‘गलत तरीके से फंसाया’ जा रहा था. हालांकि शौविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन अब गिरफ्तारी के लगभग तीन महीने बाद शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई गई है.

ड्रग्स केस में लगभग एक महीना जेल में रहने के बाद अक्टूबर महीने में रिया चक्रवर्ती को भी जमानत मिल चुकी है. रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ दीपेश सावंत को भी उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद रिया और उनके भाई को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स ही नहीं, अन्य मामलों में भी अरेस्ट हो चुके हैं टीवी के ये स्टार्स (These Tv Stars Were Arrested For Drugs And Other Reasons Too)

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से उनके फैन्स उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स मामले में जमकर बहस शुरू हुई और ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ की गई. रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब दोनों रिहा हो चुके हैं.

आपका इस पूरे मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli