Fashion

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह पहनें गोल्डन ड्रेस, गाउन और साड़ी (Bollywood Actresses In Golden Dress)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहनकर आप भी सेलिब्रिटी लुक पा सकती हैं. बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस जानती हैं कि गोल्डन ड्रेस में कैसे गॉर्जियस लुक पाया जा सकता है. अगर आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहन लें. गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता और हमेशा रॉयल लुक देता है.

1) इवनिंग पार्टी के लिए गोल्डन कलर का गाउन, ड्रेस, साड़ी आदि बेस्ट ऑप्शन हैं.
2) सेक्सी लुक के लिए गोल्डन कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं.
3) शीयर गोल्डन ड्रेसेज़ पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर के अंदाज़ में पहनें सलवार-कमीज़ (Kareena Kapoor Style Best Salwar-Kameez, Patiala Salwar, Palazzo)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)


4) इवनिंग पार्टी के लिए करीना कपूर की तरह आप भी गोल्डन गाउन, पलाज़ो, शर्ट, ड्रेस, साड़ी आदि पहन सकती हैं.
5) गोल्डन आउटफिट के लिए टिशु, ब्रोकेड, नेट, जर्सी, लेस, रिच सिंथेटिक फैब्रिक का प्रयोग करें.
6) यंग, ट्रेंडी, ग्लैमरस लुक के लिए गोल्डन गाउन, जंपसूट, ड्रेस, शर्ट, जैकेट, सिगरेट पैंट, लैगिंग, बोलेरो आदि कॉकटेल वेयर ट्राई किए जा सकते हैं.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)


7) गोल्डन आउटफिट को ट्रेंडी लुक देने के लिए श्रद्धा कपूर की तरह उसके साथ स्टाइलिश बेल्ट, चंकी ज्वेलरी आदि पहनें.
8) गोल्डन आउटफिट के साथ स्टिलेटोज़ (पेंसिल हील सेंडल), वेजेस, प्लेटफॉर्म हील्स पहनें.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की आंखें हैं बेहद ख़ूबसूरत (5 Bollywood Actresses With Beautiful Eyes)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)


9) पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की तरह गोल्डन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
10) ट्रेडिशनल गोल्डन गाउन भी अच्छा ऑप्शन है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli