Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने दीं फैंस को धनतेरस और दीवाली की बधाई! (Bollywood And Tv Stars Wish On Diwali And Dhanteras)

त्योहारों ने हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे दी है. भले ही कोरोना का कहर हर तरफ़ अपने पांव पसार रहा है, लेकिन लोगों में त्योहारों को मनाने का उत्साह भी कम नहीं है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी कहां पीछे रहने वाले हैं. वे भी अपने प्रशंसकों को दिवाली और धनतेरस पर अपनी और से बधाइयाँ दे रहे हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन सेलेब्स पर-

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हर साल दिवाली की पार्टी आयोजित करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कोरोना वायरस के कारण दिवाली की पार्टी आयोजित न करने का फैसला किया है. पर हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने चाहने वालों को धनतेरस और दिवाली  की बधाई देना नहीं भूलें. इस बार दिवाली के अवसर पर अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है- दीपावली की अनेक बधाई व शुभकामनाएँ! सुख शांति समृद्धि  और अपार स्नेह।  

हेमा मालिनी –

एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी ट्वीट करते हुए अपने चाहने वालों को दीवाली की बधाई दी है- यह साल का वो समय है, जब सारी दुनिया में भारतीय दीपावली के त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. एकजुट होने का समय है, बधाई का आदान प्रदान करने समय है, गले लगाने का समय है, लेकिन इस साल, समय बदल  गया है और हम केवल वर्चुअल हग के साथ मना सकते हैं.

एकता कपूर –

एकता कपूर ने इस साल अपने घर पर अपने खास दोस्तों के लिए छोटी-सी दिवाली पार्टी रखी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लेकिन वे अपने फैंस को धनतेरस और दीवाली की विशेष बधाई देना नहीं भूली.

नोरा फतेही –

बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस  को दिवाली की बधाई दीं 

मुग्धा गोडसे

एक्ट्रेस मुगधा गोडसे ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए धनतेरस की हार्दिक बधाई दीं.

ध्वनि भानुशाली –

सिंगर ध्वनि भानुशाली ने भी फैन्स को दीवाली और धनतेरस की शुभकामनाएं  दी।

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाली की बधाई दी.

शरद केलकर –

हाल ही में  रिलीज़ हुई फिल्म लक्ष्मी में ट्रांसजेंडर का बेहतरीन रोल निभानेवाले शरद केलकर ने अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए धनतेरस की बधाइयाँ दी.

कोयना मित्रा –

सोशल मीडिया पर लोकल फॉर वोकल को सपोर्ट करते हुए कोयना मित्रा ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी है.

और भी पढ़ें: एकता कपूर की दिवाली पार्टी 2020: हिना खान, मौनी रॉय से लेकर अनीता हंसनंदानी तक ने लगाया ग्लैमर का तड़का (Ekta Kapoor’s Diwali Bash 2020: Hina Khan, Mouni Roy, Anita Hassanandani And Others Make It Glamourous)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli