Close

एकता कपूर की दिवाली पार्टी 2020: हिना खान, मौनी रॉय से लेकर अनीता हंसनंदानी तक ने लगाया ग्लैमर का तड़का (Ekta Kapoor’s Diwali Bash 2020: Hina Khan, Mouni Roy, Anita Hassanandani And Others Make It Glamourous)

फेस्टिवल टाइम शुरू हो चुका है, बॉलीवुड और टेलीवुड में भी  फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए पार्टियों को दौर शुरू हो चुका है. हर साल एकता कपूर दिवाली के अवसर पर अपने फ्रेंड्स के लिए दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज़ करती हैं. ऐसा लग रहा रहा था कि कोरोना के कारण शायद एकता कपूर दिवाली पार्टी होस्ट नहीं करेंगी लेकिन एकता कपूर ने 12 नवंबर, धनतेरस की रात को अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें हिना खान, मोनी रॉय, विकास गुप्ता, अनीता हंसनंदानी- रोहित शेट्टी, शब्बीर आहूवालिया- कैंची-कॉल सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.चलिए देखते हैं टीवी के इन सितारों का ग्लैमरस अंदाज़-

मौनी रॉय

Mouni Roy

नागिन फेम मोनी रॉय एकता कपूर के बेस्टीस की लिस्ट में शामिल हैं. इस दिवाली पार्टी में मौनी रॉय ने व्हाइट कलर के लहंगे के साथ, मांगटीका, वाइट- गोल्ड--ग्रीन कलर का हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयर रिंग्स से अपने ट्रेडिशनल लुक को  कम्पलीट किया था.

अनीता हंसनंदानी- रोहित शेट्टी

जल्द ही मम्मी बननेवाली अनीता हंसनंदानी अपने पति रोहित शेट्टी के साथ एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल हुई. गोल्डन कलर का प्लेन कुरता और प्लाज़ो पहने हुए  बेबी बंप के साथ अनीता बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीँ उनके पति रोहित शेट्टी ब्लैक कलर के प्लेन पठानी कुर्ता पायजामा में नज़र आए.

हिना खान

Hina Khan

एक्ट्रेस हिना खान ने भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल होकर पार्टी की रौनक बढ़ाई.  व्हाइट कलरके सूट के साथ व्हाइट मोजरियां पहने हुए हिना इस सिंपल लुक में बेहद सुंदर लग यही थीं.

करण जौहर

Karan Johar

एकता की दिवाली पार्टी में उनके बेस्ट फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर भी  शामिल हुए थे.

मृणाल ठाकुर

Mrinal Thakur

गोल्डन और मेहरून कलर की साड़ी के साथ चोकर पहने हुए मृणाल ठाकुर का ये लुक बेहद इंप्रेसिव था.

करण पटेल – अंकिता भार्गव

Karan Patel - Ankita Bhargava

टीवी के हैंडसम हंक करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता भार्गव के साथ एकता की दिवाली बैश में शामिल हुए. करन ने बांधनी प्रिंट का ब्राउन कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीँ अंकिता भी ब्लैक ऑउटफिट में अपने हस्बैंड करन को परफेक्टली कॉम्पलीमेंट कर रहीं थीं.

शब्बीर आहूवालिया-कांची कॉल

Shabbir Ahuwalia-Kanchi Kol

टीवी के सक्सेसफुल एक्टर शब्बीर आहूवालिया ने ब्लू कुरते को व्हाइट पजामी के साथ टीम अप किया था। जबकि कांची ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग लग रही थी.

 हरलीन सेठी

Harleen Sethi

 सिल्क की प्लेन ऑरगेंज़ा कलर की साड़ी पहने हुए हरलीन सेठी इस सिंपल  लुक में भी काफी बोल्ड लग यही थी

सनाया ईरानी - मोहित सहगल

Sanaya Irani - Mohit Sehgal

छोटे परदे का पावर कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी एकता कपूर के दिवाली बैश का हिस्सा बने

करिश्मा तन्ना

Karishma Tanna

 पिंक कलर का लहंगे में करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थी.

उवर्शी ढ़ोलकिया

Uvarshi dholakiya

एकता की फेवरेट उवर्शी ढ़ोलकिया यानि पुरानी कोमोलिका भी दिआली बैश में दिखाई दीं.

और भी पढ़ें: करीना कपूर खान की इन मैटर्निटी ड्रेसेस ने चुराया फैंस का दिल, इन तस्वीरों में लग रही हैं बेहद खूबसूरत! (Kareena Kapoor Khan Looks Super Gorgeous in These Maternity Dresses)

Share this article