फेस्टिवल टाइम शुरू हो चुका है, बॉलीवुड और टेलीवुड में भी फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए पार्टियों को दौर शुरू हो चुका है. हर साल एकता कपूर दिवाली के अवसर पर अपने फ्रेंड्स के लिए दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज़ करती हैं. ऐसा लग रहा रहा था कि कोरोना के कारण शायद एकता कपूर दिवाली पार्टी होस्ट नहीं करेंगी लेकिन एकता कपूर ने 12 नवंबर, धनतेरस की रात को अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें हिना खान, मोनी रॉय, विकास गुप्ता, अनीता हंसनंदानी- रोहित शेट्टी, शब्बीर आहूवालिया- कैंची-कॉल सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.चलिए देखते हैं टीवी के इन सितारों का ग्लैमरस अंदाज़-
मौनी रॉय
नागिन फेम मोनी रॉय एकता कपूर के बेस्टीस की लिस्ट में शामिल हैं. इस दिवाली पार्टी में मौनी रॉय ने व्हाइट कलर के लहंगे के साथ, मांगटीका, वाइट- गोल्ड--ग्रीन कलर का हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयर रिंग्स से अपने ट्रेडिशनल लुक को कम्पलीट किया था.
अनीता हंसनंदानी- रोहित शेट्टी
जल्द ही मम्मी बननेवाली अनीता हंसनंदानी अपने पति रोहित शेट्टी के साथ एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल हुई. गोल्डन कलर का प्लेन कुरता और प्लाज़ो पहने हुए बेबी बंप के साथ अनीता बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीँ उनके पति रोहित शेट्टी ब्लैक कलर के प्लेन पठानी कुर्ता पायजामा में नज़र आए.
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान ने भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल होकर पार्टी की रौनक बढ़ाई. व्हाइट कलरके सूट के साथ व्हाइट मोजरियां पहने हुए हिना इस सिंपल लुक में बेहद सुंदर लग यही थीं.
करण जौहर
एकता की दिवाली पार्टी में उनके बेस्ट फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर भी शामिल हुए थे.
मृणाल ठाकुर
गोल्डन और मेहरून कलर की साड़ी के साथ चोकर पहने हुए मृणाल ठाकुर का ये लुक बेहद इंप्रेसिव था.
करण पटेल – अंकिता भार्गव
टीवी के हैंडसम हंक करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता भार्गव के साथ एकता की दिवाली बैश में शामिल हुए. करन ने बांधनी प्रिंट का ब्राउन कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीँ अंकिता भी ब्लैक ऑउटफिट में अपने हस्बैंड करन को परफेक्टली कॉम्पलीमेंट कर रहीं थीं.
शब्बीर आहूवालिया-कांची कॉल
टीवी के सक्सेसफुल एक्टर शब्बीर आहूवालिया ने ब्लू कुरते को व्हाइट पजामी के साथ टीम अप किया था। जबकि कांची ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग लग रही थी.
हरलीन सेठी
सिल्क की प्लेन ऑरगेंज़ा कलर की साड़ी पहने हुए हरलीन सेठी इस सिंपल लुक में भी काफी बोल्ड लग यही थी
सनाया ईरानी - मोहित सहगल
छोटे परदे का पावर कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी एकता कपूर के दिवाली बैश का हिस्सा बने
करिश्मा तन्ना
पिंक कलर का लहंगे में करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थी.
उवर्शी ढ़ोलकिया
एकता की फेवरेट उवर्शी ढ़ोलकिया यानि पुरानी कोमोलिका भी दिआली बैश में दिखाई दीं.