Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का कोविड-19 के चलते निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम (Bollywood Singer Arijit Singh’s Mother Aditi Singh Passes Away Due to COVID-19)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कई परिवारों पर कहर बनकर टूट रहा है. इस महामारी के प्रकोप से फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं हैं. टेलीविज़न और बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी इस वायरस के चपेट में आ चुकी हैं. आलम तो यह है कि कई सितारों ने कोरोना के चलते अपनों को खोया है. अब अपनी जादुई आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का कोविड-19 के चलते निधन हो गया है. 20 मई को कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुछ दिन पहले ही अरिजीत सिंह की मां की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अदिति सिंह की सेहत लगातार बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वह आज ज़िंदगी की जंग हार गईं. सिंगर की मां के निधन से जहां अरिजीत सिंह बेहद गमगीन हैं तो वहीं बॉलीवुड में शोक की लहर है.

बता दें कि 6 मई को एक्ट्रेस स्वास्तिका ने अरिजीत सिंह की मां के लिए ब्लड डोनर की मांग की थी, जिसके बाद यह खबर सामने आई थी कि सिंगर अरिजीत सिंह की मां बीमार हैं. ‘दिल बेचारा’ फेम एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा था कि सिंगर अरिजीत सिंह की मां की तबीयत खराब है और उन्हें ए नेगेटिव ब्लड की ज़रूरत है.

वहीं अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके लिखा था- ‘मैं उन लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं जो इस समय मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया चीज़ों को ज्यादा न करें, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह नाम देख लिया. जब तक हम हर इंसान का सम्मान करना नहीं सीखते हैं, तब तक हम खुद को इस आपदा से नहीं निकाल सकते हैं. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मेरी मदद की, लेकिन कृपया यह याद रखें कि हम सभी इंसान हैं और हर इंसान हमारी प्राथमिकता है.ट

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत सिंह की मां ने 20 मई की सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एएमआरआई ढाकुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से ही उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी और काफी कोशिशों के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अरिजीत सिंह बॉलीवुड के एक ऐसे सिंगर हैं जो अपनी जादुई आवाज़ से लोगों को प्यार का दर्द आसानी से समझाने का हुनर रखते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज़ दी है, लेकिन अरिजीत को असली पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ के गानों से मिली. इस फिल्म के गानों के बाद उनकी किस्मत के सितारे बुलंदी पर जा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कभी पलटकर पीछे नहीं देखा. अपनी गायकी के दम पर अरिजीत नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024

करण जोहरने ‘मिस्टर अँड मिसेस माही’ या चित्रपटाचं पोस्टर शेअर करत सिनेमाची रिलीज डेट केली जाहीर (karan Johars Mr And Mrs Mahi Movie Release Date Announced)

बॉलिवूडमधील आघाडीचा निर्माता करण जोहरने सोशल मीडियावर त्याच्या नव्या सिनेमाची घोषणा केली. त्याचा हा आगामी…

April 15, 2024

सलमान खानच्या घरावर गोळीबार होतानाचं सीसीटीव्ही फुटेज समोर, व्हिडिओ व्हायरल ( Salman Khan House CCTV Footage)

वांद्रे येथील गॅलेक्सी अपार्टमेंटबाहेर पहाटे ५ वाजण्याच्या सुमारास दोघांनी चार वेळा गोळीबार करून पळ काढला.…

April 15, 2024
© Merisaheli