Categories: FILMEntertainment

कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर, अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने पर लोगों ऐसे किया रिएक्ट (Bollywood’s Fashion Icon Sonam Kapoor Got Trolled Over Wearing Weird Clothes)

पापा अनिल कपूर की लाड़ली और बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल और आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोनम हमेशा अपने अलग अंदाज़ और लुक्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक बार फिर से सोनम कपूर अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार उनके स्टाइल की तारीफ करने के बजाय फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जी हां, इस बार सोनम कपूर अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो रही हैं और उनके अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फ़ोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में सोनम कपूर लंदन में एक पार्टी में पहुंची, जहां वो काफ्तान जैसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं. सोनम के ड्रेस पर एक महिला का फिगर बना हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि क्रीम कलर की यह ड्रेस डिज़ाइनर रोकसेंडा इलिंसिक के ऑटम विंटर 2021 कलेक्शन ले ली गई है. जैसे ही इस ड्रेस में सोनम कपूर की तस्वीरें सामने आईं, लोग उनकी तारीफ करने के बजाय उन्हें ट्रोल करने लगे. यह भी पढ़ें: सोनम कपूर की ज़िंदगी में आया कोई ‘स्पेशल’, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर किया एलान (Some ‘Special’ Enters In Sonam Kapoor’s Life, The Actress Announced By Sharing The Photo)

फ़ोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो अपने अजीबो-गरीब ड्रेस को फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपने इस अतरंगी आउटफिट में सोनम कैमरे के लिए पोज़ कर रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने मज़ेदार अंदाज़ में सोनम की इस ड्रेस पर चुटकी ली है.

फ़ोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक यूजर ने लिखा है कि रणवीर सिंह को अगर पता चल गया तो वो इसे लेने आ जाएगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- क्या पैसे खत्म हो गए हैं, जो पर्दे पहन लिए. इसके अलावा एक ने लिखा है- ये क्या पहना है? और एक ने तो यह कह दिया कि घर की पुरानी चादर ओढ़ ली है क्या? शेयर किए जाने के बाद से सोनम की इस पोस्ट को अब तक 410,682 लाइक्स मिल चुके हैं और ये तस्वीरें तेज़ी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.

बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकीं सोनम कपूर अपनी एक्टिंग स्किल से ज्यादा फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. खुद स्टाइलिश रहने वाली सोनम दूसरों को भी फैशन टिप्स देने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. हालांकि ऐसा करने में उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. यह भी पढ़ें: बोल्ड अवतार से सोनम कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, खूबसूरती देख फिदा हुए फैंस (Sonam Kapoor Raises Internet’s Mercury With Bold Avatar, Fans Are Stunned To See Beauty)

फ़ोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सोनम कपूर ने साल 2018 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के तहत दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी. सोनम के पति आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं और वो इस कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. सोनम अपने पति के साथ लंदन में रहती हैं, जहां से वो अक्सर पति आनंद आहूजा के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli