‘बिग बॉस 15’ का हर सीजन वैसे तो हिट होता है, लेकिन इस बार के शो को और भी ज्यादा सुपरहिट बनाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके अपनाए जा रहे हैं. जहां शो के थीम को अलग अंदाज़ दिया गया है, तो वहीं शो में धमाल मचाए रखने के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर एंटरटेनमेंट जगत के कई पॉप्युलर चेहरे शिरकत कर रहे हैं. शुरुआती दिनों से ही शो को काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं.
ऑडियंस की दिलचस्पी इस बात में भी काफी ज्यादा होती है कि इतने बड़े हिट शो में पार्टिसिपेट करने के लिए कंटेस्टेंट को फीस के तौर पर कितने पैसे मिलते हैं? तो चलिये आज हम आपको इस बात की पूरी जानकारी दे रहे हैं, कि शो के 15वें सीजन में किस कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिल रही है.
जय भानुशाली
‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं जय भानुशाली. टीवी जगत में जय भानुशानी ने अच्छी खासी शोहरत हासिल की हुई है. ऐसे में उन्हें ‘बिग बॉस’ में पार्टिसिपेट करने के लिए फीस के तौर पर एक हफ्ते के 11 लाख रुपए मिल रहे हैं. वहीं एक दिन की बात करें तो वो लगभग 1 लाख 65 हज़ार रुपए होता है.
करण कुंद्रा
मिली जानकारी के अनुसार एक्टर करण कुंद्रा को ‘बिग बॉस’ के घर में रहने के लिए हर हफ्ते के 8 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं अगर हर दिन की बात करें तो उन्हें एक दिन के करीब 1 लाख 20 हज़ार रुपए मिल रहे हैं.
निशांत भट्ट
‘बिग बॉस ओटीटी’ के रनरअप रहे निशांत भट्ट को ‘बिग बॉस 15’ के घर में रहने के बदले हर हफ्ते 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, जो कि हर दिन 30 हज़ार रुपए होता है.
शमिता शेट्टी
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में सेकेंड रनरअप रही थीं और उस शो में उन्हें सबसे ज्यादा फीस दिया जा रहा था. लेकिन ‘बिग बॉस 15’ में उन्हें हर हफ्ते के 5 लाख रुपए मिल रहे हैं, जो कि एक दिन का 1 लाख 70 हज़ार रुपए होता है.
प्रतीक सहजपाल
‘बिग बॉस ओटीटी’ में फाइनलिस्ट रहे प्रतीक सहजपाल को ‘बिग बॉस 15’ के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 2 लाख रुप मिल रहे हैं, जो कि एक दिन का 30 हजार रुपए होता है.
उमर रियाज
उमर रियाज जो कि आसिम रियाज के भाई हैं को हर हफ्ते के 3 लाख रुपए मिल रहे हैं, जो कि हर दिन का 40 हज़ार रुपए होता है.
तेजस्वी प्रकाश
खबरों की मानें तो तेजस्वी प्रकाश को ‘बिग बॉस 15’ के घर में रहने के लिए हर हफ्ते के 10 लाख रुपए मिल रहे हैं, जो कि एक दिन का 1.50 लाख होता है.
माइशा अय्यर
‘बिग बॉस 15’ की कंटेस्टेंट माइशा अय्यर को हर हफ्ते के 2 लाख रुपए मिलने की खबर है, जो कि एक दिन का 30 हज़ार रुपए होता है.
विशाल कोटियन
टीवी कॉमेडी शोज के हिस्सा रह चुके विशाल कोटियन को हर हफ्ते के 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. ‘बिग बॉस 15’ के घर में भी वो लोगों का काफी मनोरंजन करने में लगे हैं.
साहिल श्रॉफ
साहिल श्रॉफ को एक हफ्ते के 1 लाख 50 हजार रुपए मिल रहे हैं, जो कि एक दिन का 20 हज़ार रुपए होता है.
अफसाना खान
पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी इस बार बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं. उन्हें एक हफ्ते के 10 लाख रुपए फीस के तौर पर मिल रहे हैं. याने कि एक दिन के 1 लाख 50 हज़ार रुपए वो पा रही हैं.
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बच्चन परिवार (Bachchan Family) के बीच खटपट की…
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में रिलीज फिल्म स्त्री 2 (Film…
काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…
हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…
राजस्थान के जयपुर में बीते कल 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें…