Categories: TVEntertainment

‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के रिलीज़ से पहले ही पहले वायरल हुईं सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की बोल्ड रोमांटिक तस्वीरें (‘Broken But Beautiful 3’ A Day Before The Release Bold Romantic Pictures Of Sidharth Shukla And Sonia Rathee Went Viral, View Pictures)

‘बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के रिलीज़ से पहले ही इसकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की रोमांटिक केमिस्ट्री का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. देखिए इस वेब सीरीज की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो.

‘बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के लिए सुर्ख़ियों में हैं. इस वेब सीरीज की तस्वीरें रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की बोल्ड रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और दर्शक ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

जहां तक सिद्धार्थ शुक्ला वैसे भी अपने रोमांटिक और एंग्री यंग मैन वाली इमेज के लिए मशहूर हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी जबर्दस्त है. दिलचस्प बात तो ये है कि कई लोग सोनिया राठी और शहनाज़ गिल की तुलना भी करने लगे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इन दोनों में से किसकी केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी लगती है.

बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की केमेस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. आज भी सोशल मीडिया पर ‘सिडनाज’ के फैन्स लाखों में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल अब भी एक साथ काम कर रहे हैं. शहनाज़ और सिद्धार्थ के म्यूज‍िक वीड‍ियोज़ ‘भुला दूंगा’ और ‘शोना-शोना’ काफी फेमस हुए हैं.

यह भी पढ़ें: शहनाज़ गिल ने इस पंजाबी वेडिंग सॉन्ग पर किया डांस, एक्ट्रेस के डांस पर फिदा फैन्स बोले, किसी की नज़र ना लगे, देखें वायरल वीडियो (Shehnaaz Gill Dances To Punjabi Wedding Song Deor De Vyah, Fans Says Kisi Ki Nazar Na Lage, Watch Viral Video)

अगर सोनिया राठी की बात करें, तो ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में सिद्धार्थ और सोनिया पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे और इन दोनों की जोड़ी पहले से ही पॉपुलर हो गई है और लोग इन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ का टीजर और ट्रेलर दोनों दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं और सोशल मीडिया पर इस पैशनेट लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है. ये वेब सीरीज 29 मई को रिलीज होगी, लेकिन ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हो रही हैं.

आपको सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की बोल्ड रोमांटिक केमिस्टी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

कार्तिक आर्यन- फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है… (Kartik Aaryan- Filhaal Pyar Ke Liye Mere Paas Samay Nahi Hai…)

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…

November 4, 2024

९ आणि १० ऑक्टोबरला रंगणार मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्ताद ३ चा महाअंतिम सोहळा ( The grand finale of Mi Honar Superstar Chhote Ustad 3 will be held on October 9 and 10)

स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…

November 4, 2024

भूल भुलैयाच्या सेटवर कार्तिक आर्यनला आलेला विचित्र अनुभव, मागून कोणी आलं अन्..( When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…

November 4, 2024

रामभक्ती आणि अयोध्या या ऐतिहासिक संदर्भात गुंफलेली कथा असलेल्या ‘मिशन अयोध्या’ चित्रपटाच्या प्रदर्शनाची तारीख घोषित (Release Date of “Mission Ayodhya” Announced : This Marathi Film Has Historical Reference)

दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…

November 4, 2024
© Merisaheli