Categories: TVEntertainment

‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के रिलीज़ से पहले ही पहले वायरल हुईं सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की बोल्ड रोमांटिक तस्वीरें (‘Broken But Beautiful 3’ A Day Before The Release Bold Romantic Pictures Of Sidharth Shukla And Sonia Rathee Went Viral, View Pictures)

‘बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के रिलीज़ से पहले ही इसकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की रोमांटिक केमिस्ट्री का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. देखिए इस वेब सीरीज की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो.

‘बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के लिए सुर्ख़ियों में हैं. इस वेब सीरीज की तस्वीरें रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की बोल्ड रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और दर्शक ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

जहां तक सिद्धार्थ शुक्ला वैसे भी अपने रोमांटिक और एंग्री यंग मैन वाली इमेज के लिए मशहूर हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी जबर्दस्त है. दिलचस्प बात तो ये है कि कई लोग सोनिया राठी और शहनाज़ गिल की तुलना भी करने लगे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इन दोनों में से किसकी केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी लगती है.

बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की केमेस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. आज भी सोशल मीडिया पर ‘सिडनाज’ के फैन्स लाखों में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल अब भी एक साथ काम कर रहे हैं. शहनाज़ और सिद्धार्थ के म्यूज‍िक वीड‍ियोज़ ‘भुला दूंगा’ और ‘शोना-शोना’ काफी फेमस हुए हैं.

यह भी पढ़ें: शहनाज़ गिल ने इस पंजाबी वेडिंग सॉन्ग पर किया डांस, एक्ट्रेस के डांस पर फिदा फैन्स बोले, किसी की नज़र ना लगे, देखें वायरल वीडियो (Shehnaaz Gill Dances To Punjabi Wedding Song Deor De Vyah, Fans Says Kisi Ki Nazar Na Lage, Watch Viral Video)

अगर सोनिया राठी की बात करें, तो ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में सिद्धार्थ और सोनिया पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे और इन दोनों की जोड़ी पहले से ही पॉपुलर हो गई है और लोग इन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ का टीजर और ट्रेलर दोनों दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं और सोशल मीडिया पर इस पैशनेट लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है. ये वेब सीरीज 29 मई को रिलीज होगी, लेकिन ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हो रही हैं.

आपको सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की बोल्ड रोमांटिक केमिस्टी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

नाते टिकवणारे गुपित (The Secret To Maintaining A Relationship)

‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…

December 1, 2023

 लग्नानंतर पहिल्यांदाच मीडियाच्या समोर आले रणदीप हुडा आणि लीन लैश्राम, चाहत्यांनी केलं नवविवाहितांचं अभिनंदन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding)

रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…

December 1, 2023

हिवाळ्याचे नो टेन्शन केस राहतील सुंदर (Hair Care Tips for Winter Season)

काही सहजसाध्य दक्षता घेतल्यास आणि साधे-सोपे उपाय केल्यास हिवाळ्याच्या रूक्ष हवेतही तुमचे केस आनंदाने नाचू…

December 1, 2023

फिल्म समीक्षा: सैम बहादुर- फिल्ड मार्शल की बहादुरी पर विक्की कौशल की लाजवाब अदाकारी (Movie Review- Sam Bahadur)

रेटिंग: 3 *** मेघना गुलज़ार की निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर ने हर किसी…

December 1, 2023

रुबीनाने केली बाळाच्या आगमनाची जय्यत तयारी, जुळ्या मुलांसाठी सजली रुम (Mom to be Rubina Dilaik shares her babies room, Actress is super excited to welcome her twins)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री आणि बिग बॉस 14 ची विजेती रुबिना दिलैक सध्या तिच्या प्रेग्नेंसीमुळे सतत…

December 1, 2023
© Merisaheli