Close

शहनाज़ गिल ने इस पंजाबी वेडिंग सॉन्ग पर किया डांस, एक्ट्रेस के डांस पर फिदा फैन्स बोले, किसी की नज़र ना लगे, देखें वायरल वीडियो (Shehnaaz Gill Dances To Punjabi Wedding Song Deor De Vyah, Fans Says Kisi Ki Nazar Na Lage, Watch Viral Video)

सोशल मीडिया सेंसेशन शहनाज़ गिल ने देसी अंदाज़ में पंजाबी वेडिंग सॉन्ग पर डांस किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहनाज़ का डांस देखकर फैन्स बोले, किसी की नज़र ना लगे, आप भी देखिए ये वायरल वीडियो…

Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 की पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. शहनाज गिल सोशल मीडिया पर पानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं. शहनाज गिल के चुलबुले अंदाज़ पर लाखों लोग फ़िदा हैं और फैन्स उनके इस अंदाज़ की तारीफ करते नहीं थकते. एक बार फिर शहनाज गिल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shehnaaz Gill

शहनाज़ गिल ने पंजाबी वेडिंग सॉन्ग 'द्योर दे व्याह' पर किया डांस
काफी समय से शहनाज गिल सोशल मीडिया पर वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नज़र आ रही हैं या फिर उनका लुक प्रोफेशनल नज़र आता है. इस बार लंबे समय बाद शहनाज गिल अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आई हैं. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पंजाबी वेडिंग सॉन्ग 'द्योर दे व्याह' पर डांस करती नज़र आ रही हैं. शहनाज़ इस वीडियो में बिल्कुल देसी कुड़ी लग रही हैं और उनका डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर डांस करते हुए शहनाज ने काले रंग का सूट पहना है और लाल रंग की चुनरी ओढ़कर शहनाज ने पंजाबी अंदाज़ में इस गाने पर डांस किया है.

Shehnaaz Gill

शहनाज़ इस डांस वीडियो में इतनी प्यारी लग रही हैं कि उनके फैन्स कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. शहनाज़ गिल के लिए उनके फैन्स लिख रहे हैं, किनी सोनी लग रही है, किसी की नज़र ना लगे, देसी कुड़ी, ग्लो कर रही हो स्वीटहार्ट… आप भी देखिए शहनाज़ गिल का ये वायरल डांस वीडियो:

बता दें कि शहनाज सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस और डांसर ही नहीं हैं, बल्कि अच्छी गायिका भी है. हाल ही में उनका गाना वेहम रिलीज़ हुआ. उस दौरान वे बिग बॉस के घर में ही थी. इस गाने में 20 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: युविका चौधरी के जातिसूचक शब्द के प्रयोग से उठे विवाद पर अब राखी सावंत ने दिया ये बोल्ड बयान (Rakhi Sawant’s Blunt Statement On Yuvika Chaudhary’s Casteist Remarks, Says We Are No Body To Judge Anyone By Caste And Color)

Shehnaaz Gill

शहनाज़ गिल सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. शहनाज गिल जितनी प्यारी दिखती हैं, उतनी ही प्यारी बातें भी करती हैं, इसीलिए फैन्स को उनसे कनेक्ट होना अच्छा लगता है.

Shehnaaz Gill

शहनाज सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती हैं, जिन्हें उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं और उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article