छोटे-से अविष्कार के लिए भी बहुत रिसर्च की आवश्यकता होती है. क्योंकि हर प्रोडक्ट को कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए उस पर काफ़ी साइंटिफिक रिसर्च (Scientific Research) की जाती है. पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर दोनों में ही किसी भी प्रोडक्ट या तकनीक के लिए बहुत ज़्यादा रिसर्च करनी पड़ती है. इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने का अपना अलग ही मज़ा है.
साइंटिफिक रिसर्च चुनौती भरा करियर है. इसके लिए एमएससी के बाद नेट क्वालिफाई करके इस क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है. नई चीज़ों की खोज हमेशा आनंददायी होती है. लेकिन 5 साल की इस रिसर्च में कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है. अब तो रिचर्स के साथ ही महीने की सैलरी भी मिलने लगी है, जो आजकल युवाओं को इस ओेर खींचने में सफ़ल साबित हो रही है. देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है. कई इंस्टीट्यूट अब इस क्षेत्र में खुलकर आगे आ रहे हैं, जिससे छात्रों को वैराइटी मिलने लगी है. होनहार और विज्ञान में रुचि रखनेवालों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.
क्या है साइंटिफिक रिसर्च?
नई चीज़ों की खोज करना ही आम बोलचाल की भाषा में साइंटिफिक रिसर्च कहलाता है.
शैक्षणिक योग्यता
एम.एस.सी. के बाद नेट क्वालिफाई करके आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. इस योग्यता के साथ तेज़ दिमाग़ वाले इस प्रोफेशन की जान होते हैं.
और भी पढ़ें: फर्नीचर डिज़ाइनिंग: बदलें घर-ऑफिस का नक्शा (Career As A Furniture Designer)
प्रमुख संस्थान
– टी.आई.एफ.आर. मुंबई और बैंगलोर.
– एन.सी.बी.एस. बैंगलोर.
– आई.आई.एस.सी. बैंगलोर.
– एन.पी.एल., दिल्ली.
– एन.सी.एल., पुणे.
रोजगार की संभावनाएं
रिसर्च करते हुए और करने के बाद दुनिया के किसी भी रिसर्च सेंटर में आप आसानी से जॉब कर सकते हैं.
और भी पढ़ें: पब्लिक रिलेशन में बनाएं करियर (Make Career In Public Relations)
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…