TV

गरीबी में गुज़रा बचपन, पहली सैलरी में मिले 5 सौ रुपए, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Childhood spent in Poverty, Got 500 Rupees as First Salary, Today Comedy King Kapil Sharma is Owner of Property Worth Crores)

अपनी दमदार कॉमेडी, कॉमिक अंदाज़ और कमाल की होस्टिंग के ज़रिए दर्शकों को ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर करने वाले कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा को भला कौन नहीं जानता है. कपिल अपने टैलेंट के दम पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं. बेशक कपिल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज करोड़ों दिलों पर राज करने वाले कपिल का बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा है और जब उन्होंने काम करना शुरु किया तो पांच सौ रुपए उनकी पहली सैलरी थी, लेकिन आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. आइए जानते हैं कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का संघर्ष…

कपिल शर्मा के पिता पुलिस में थे, लेकिन उनके घर की आर्थिक हालत ज्यादा ठीक नहीं थी. कपिल का बचपन वैसे तो गरीबी में गुज़रा है, लेकिन इस बात को शायद कोई नहीं जानता था कि एक पुलिस वाले का बेटा एक दिन देश और दुनिया भर के फैन्स के दिलों पर राज करेगा. आज घर-घर में कपिल शर्मा अपने टैलेंट के लिए मशहूर हैं. यह भी पढ़ें: जब अपनी ही शादी के मंडप से भाग गए थे कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप (When King of Comedy Kapil Sharma Ran Away From his Own Wedding Hall, You will Laugh after knowing Reason)

कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी की बात करें तो क्या आम और क्या खास, हर कोई उनका मुरीद है. बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी कपिल शर्मा के फैन हैं, लेकिन फर्श से अर्श तक का सफर तय करना कपिल के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. अपने पिता की मौत के बाद कपिल ने बहुत कम उम्र में परिवार की ज़िम्मेदारियों को अपने कंधे पर उठा लिया था और महज़ 14 साल की उम्र से कपिल ने काम करना शुरु कर दिया था.

कम उम्र में स्ट्रगल करने और काम करने वाले कपिल शर्मा आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब पहली सैलरी के तौर पर उन्हें 500 रुपए मिले थे और इतनी ही रकम में वो अपना गुज़ारा करते थे. उन्होंने अपनी पहली नौकरी एक टेलीफोन बूथ पर की थी, जहां उन्हें सैलरी के तौर पर ये रकम मिली थी. इसके बाद उन्होंने कपड़ों के मिल में भी काम किया, जहां उन्हें 900 रुपए सैलरी मिलती थी. यह भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा की वजह से हुआ था अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली का नुकसान, लगा था लाखों का चूना (When Anushka Sharma’s Husband Virat Kohli lost lakhs because of Kapil Sharma)

गरीबी में बचपन बिताने वाले कपिल शर्मा की किस्मत ने उस वक्त करवट ली, जब वो एक कॉमेडी शो का हिस्सा बने. बताया जाता है जब पहली बार उन्होंने ऑडिशन दिया तो रिजेक्ट हो गए थे, लेकिन उसी शो के तीसरे सीज़न के वो विनर भी बने. इसके बाद तो उन्हें फिर अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. आज उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखा जाता है. उनके नेटवर्थ की बात करें तो कभी 500 रुपए कमाने वाले कपिल आज 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024
© Merisaheli