Categories: FILMEntertainment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ‘छोटी कंगना’ स्टार सुमन पुरी, कंगना रनौत ने कहा, ‘छोटी तू पढ़ाई भी करती है…’ (‘Choti Kangana’ Aka Suman Puri Went Viral On Social Media, Kangana Ranaut Says, ‘Choti Tu Padai Bhi Karti Hai…)

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना को 9 वर्षीय छोटी फैन मिली हैं, जो बिलकुल उनकी तरह मेकअप करती है, तैयार होती है यहां तक कि क्वीन स्टार कंगना की तरह एक्टिंग भी करती है. यह ‘छोटी कंगना’ एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्मों से उनके लुक्स और डायलॉग्स की कॉपी करती है. इस नन्ही फैन के वीडियो सोशल मीडिया पर इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं.  सोचिए मीडिया सेंसेशनल बनी इस छोटी बच्ची ने क्वीन एक्ट्रेस कंगना का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को 9 वर्षीय नन्ही फैन मिली है , जो बिलकुल मणिकर्णिका  फेम कंगना रनौत की तरह ड्रेसअप होती है और उन्ही को तरह एक्टिंग भी करती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है. अहम बातों पर अपने विचार और राय देते हुए खुलकर बोलती हैं. इसलिए तो एक्ट्रेस का अग्रेसिव नेचर फैंस को अच्छा लगता है और वे एक्ट्रेस की बोल्डनेस की सराहना करते हैं. 

आजकल कंगना की एक फैन के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रहे हैं. यह लिटिल फैन अपने आप को ‘छोटी कंगना” बताती है और क्वीन स्टार कंगना की तरह ड्रेसअप हुए वीडियोज़ को इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं.

इस लिटिल गर्ल का असली नाम सुमन पुरी है और उनका इंस्टाग्राम अपने और कंगना के साथ वाले वीडियोज़ से भरे हुए हैं .

कंगना की तरह हूबहू दिखने वाली 9 वर्षीय “छोटी कंगना” एक्ट्रेस की फिल्मों के लुक्स और डायलॉग्स की कॉपी करती हैं. कंगना के जैसे मिलते-जुलते नैन-नक्श वाली लिटिल गर्ल हेयर स्टाइल भी उन्हीं की तरह बनाती हैं.

लिटिल गर्ल का एक लुक देखकर तो फैन यह सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि जरूर यह कंगना के बचपन की तस्वीर होगी.

लिटिल गर्ल तस्वीरों और वीडियो ने एक्ट्रेस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. और एक्ट्रेस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ पर अपने कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई. 

इंटरनेट पर ‘छोटी  कंगना’ की तस्वीरें और वीडियोज़ को देखने के बाद कंगना  रनौत ने कहा, “अरे छोटी, तू पढ़ाई  भी करती हैं या सारा दिन यही सब?”

इंटरनेट पर बेहद एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कंगना बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमती नजर आईं थी. वहां के खूबसूरत शहर की गलियों  में घूमते हुए कंगना ने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.  फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में वह फूलों के गुलदस्ते के साथ पोज देती नजर आईं.

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में कंगना ने इंदिरा गांधी के बायोपिक इमरजेंसी की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा कंगना की थलाइवी, धाकड़, तेजस मनिकर्णिका रिटर्न्स जैसी फिल्मों में अपने  अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

फोटो और वीडियो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढें; See Inside Photos: नीतू कपूर हुईं 63 की, रणबीर कपूर, करीना कपूर सहित आलिया भट्ट भी थीं बर्थडे पार्टी में शामिल (Neetu Kapoor turns 63, Alia Bhatt Joins Ranbir Kapoor, Kareena Kapoor And Others For Birthday Celebration)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli